मुंबई. साल खत्म हो रहा है, और ऐसे में ई-कॉमर्स वेबसाइट पर डील्स और डिस्काउंट की भरमार लग चुकी है. बात करें फ्लिपकार्ट की तो ग्राहक यहां से एंड्रॉयड और आईफोन दोनों डिवाइस को काफी कम दाम पर उपलब्ध करा रही है. जब बात ऐपल आईफोन की हो रही है तो ज़्यादातर लोग इसे खरीदना तो चाहते हैं लेकिन महंगे दाम की वजह से नहीं खरीद पाते हैं. लेकिन फ्लिपकार्ट बहुत खास मौका लाया है. फ्लिपकार्ट पर आईफोन 14 प्लस को काफी कम दाम पर उपलब्ध कराया जा रहा है. करीब लाख रुपये वाले इस आईफोन मॉडल को ग्राहक मात्र 32,400 रुपये में खरीद सकते हैं. अब ये ऑफर कैसे मिलेगा आइए जानते हैं. सबसे पहले बता दें कि इस आईफोन को पिछले साल 2022 में 89,999 रुपये के शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था.
iPhone 14 Plus का 128GB वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर 66,900 रुपये में लिस्ट किया गया है. ये इसके ओरिजिनल कीमत से लगभग 13,000 रुपये कम है. हालांकि, अगर आपके पास पुराना iPhone 13 है, तो आप अपने फोन की एक्सचेंज वैल्यू के रूप में 34,500 रुपये तक पा सकते हैं, जिससे बाद आपके नए फोन की कीमत 32,400 रुपये तक कम हो जाती है. स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो iPhone 14 Plus काफी हद तक iPhone 14 की तरह है, लेकिन एक बड़ा अंतर इसके डिस्प्ले का साइज़ है. iPhone 14 Plus बड़े 6.7-इंच लिक्विड रेटिना डिस्प्ले के साथ आता है.
इसका साइज़ iPhone 14 Pro Max जैसा ही है, लेकिन एक अलग तरह का नॉच शामिल है. iPhone 14 और iPhone 14 Plus दोनों ही iOS प्री-इंस्टॉल के साथ आते हैं. अगर आप बड़ी स्क्रीन वाले iPhone की तलाश में हैं, लेकिन बहुत ज़्यादा पैसे खर्च नहीं करना चाहते हैं, तो iPhone 14 Plus आपके लिए सही ऑप्शन हो सकता है. iPhone 14 Plus में A15 बायोनिक चिप का बेहतरीन वर्जन मिलता है, जिसका इस्तेमाल पूरे iPhone 13 सीरीज़ में भी किया गया है.
कैमरे की बात करें तो ऐपल iPhone 14 Plus में 12-मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा और 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया गया है. ऐपल का दावा है कि iPhone 14 का कैमरा परफॉर्मेंस उसके पिछले मॉडलों से बेहतर है, जिससे आप आसानी से शानदार फोटो और वीडियो कैप्चर कर सकते हैं.
साभार : एनडीटीवी
भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं