शुक्रवार , मई 03 2024 | 09:11:25 AM
Breaking News
Home / राज्य / मध्यप्रदेश / भाजपा ने मध्यप्रदेश की जनता से किये छह एक्सप्रेसवे व दो मेट्रो सहित कई वादे

भाजपा ने मध्यप्रदेश की जनता से किये छह एक्सप्रेसवे व दो मेट्रो सहित कई वादे

Follow us on:

भोपाल. मध्यप्रदेश में भाजपा ने 2023 विधानसभा चुनाव के लिए दिवाली से एक दिन पहले शनिवार को भाजपा ने अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है। भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा चुनाव समिति के संयोजक व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रह्लाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते, सांसद कविता पाटीदार, संकल्प पत्र समिति के संयोजक जयंत मलैया ने संकल्प पत्र का विमोचन किया। संकल्प पत्र का नाम मोदी की गारंटी, भाजपा का भरोसा मध्य प्रदेश संकल्प पत्र 2023 रखा गया है।

इसके साथ ही प्रदेश में छ एक्सप्रेसवे बनाने की घोषणा की है। साथ ही जबलपुर और ग्वालियर में नई मेट्रो बनाने की भी घोषणा की है, इसके अलावा सिंगरौली और रीवा में वर्ल्ड क्लास एयरपोर्ट बनाने की घोषणा की है। साथ गरीबों को राशन में तेल और शक्कर की किट दी जाएंगी। आईआईएके अलावा स्कूल में मिड डे मिल के साथ नाश्ता भी देंगी। इस अवसर पर जेपी नड्डा ने प्रदेश सरकार के 18 साल की उपलब्धि ही गिनाई। उन्होंने कहा की दूसरे दल जनता से वादा कर भूल जाते है। हम अपना  संकल्प पत्र जारी कर इसका क्रियान्वन करने के लिए सम सब कमेटी बनाकर मॉनिटरिंग भी करते हैं।

संकल्प पत्र : ये हैं प्रमुख 10 संकल्प
– 5 वर्षों के लिए प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना जारी रहेगी, गरीब परिवार को राशन के साथ रियायती दर पर दाल, सरसों का तेल एवं चीनी उपलब्ध होगी।
– सबको घर देने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ ही मुख्यमंत्री जन आवास योजना शुरू करेंगे।
–  लाड़ली बहनों को मासिक आर्थिक सहायता के साथ आवास का लाभ भी दिया जाएगा।
– न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के साथ बोनस ₹2,700 प्रति क्विंटल पर गेहूं एवं ₹3,100 प्रति क्विंटल पर धान की खरीद की जायेगी।
– पीएम किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के लाभार्थियों को वार्षिक ₹12,000 दिए जाएंगे।
– तेंदूपत्ता संग्रहण दर ₹4,000 प्रति बोरा देना सुनिश्चित किया जायेगा।
– गरीब परिवार के सभी विद्यार्थियों को 12वीं कक्षा तक मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था होगी।
–  सरकारी स्कूल में मिड-डे मील के साथ अब पौष्टिक नाश्ता भी दिया जायेगा।
–  प्रत्येक संभाग में मध्य प्रदेश इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एवं मध्य प्रदेश इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस स्थापित किया जाएगा।
–  प्रत्येक परिवार में कम से कम एक रोजगार अथवा स्वरोजगार के अवसर सुनिश्चित करेंगे।

 मोदी ने दी ये गारंटी
– ग्रामीण महिलाओं को लखपति बनाएंगे। 15 लाख महिलाओं को लखपति योजना के अंतर्गत कौशल प्रशिक्षण का लाभ मिलेगा।
– लाड़ली लक्ष्मियों को कुल 2 लाख – सभी जरूरतमंद बालिकाओं को जन्म से 21 वर्ष तक लाभ।
– पीएम उज्ज्वला योजना एवं लाड़ली बहना योजना की लाभार्थियों को  450 रुपए में सिलेंडर मिलेगा।
– सभी छात्राओं केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा का मिलेगा लाभ।
– जनजातीय समुदाय के सशक्तिकरण के लिए अगले 5 वर्षो में स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सामाजिक सशक्तिकरण पर 3 लाख करोड़ रुपए व्यय करेंगे।
– प्रत्येक एसटी ब्लॉक में एकलव्य विद्यालय की स्थापना के साथ ही 3,800 शिक्षकों की भर्ती करेंगे।
– एसटी बहुल जिलों मंडला, खरगोन, धार, बालाघाट एवं सीधी में मेडिकल कॉलेज का निर्माण करेंगे।
– 100 करोड़ के निवेश के साथ जनजातीय श्रद्धा-स्थल संरक्षण मिशन के तहत पूजा स्थलों का विस्तार एवं नवीनीकरण करेंगे।
– गरीब परिवारों के छात्रों कक्षा 1 से 12 तक मुफ्त शिक्षा के साथ ₹1,200 की वार्षिक सहायता स्कूल बैग, किताबें एवं यूनिफॉर्म के लिए देंगे।
– वन डिस्ट्रिक्ट-वन स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स योजना के अंतर्गत प्रत्येक जिले में एक स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स की स्थापना करेंगे।
– वरिष्ठ एवं दिव्यांग नागरिकों को 1,500 रुपए की मासिक पेंशन दी जाएगी।
– कारीगरों को 15,000 रुपए की वित्तीय सहायता, 500 रुपए का दैनिक भुगतान किया जाएगा।
– पिछड़े क्षेत्रों के विकास के लिए 3 विकास बोर्ड बुंदेलखंड, विंध्य एवं महाकौशल विकास बोर्ड की स्थापना करेंगे।
– अटल गृह ज्योति योजना के अंतर्गत सभी घरों को लाभ प्रदान करते हुए 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली देंगे।
– 6 नए एक्सप्रेस वे – विंध्य एक्सप्रेस वे, नर्मदा पथ, अटल प्रगति पथ, मालवा-निमाड़ पथ, बुंदेलखंड पथ एवं मध्य भारत विकास पथ का निर्माण शीघ्र करेंगे।
– आयुष्मान भारत के सभी लाभार्थियों को 5 लाख से ज्यादा व्यय होने पर सीएम रिलीफ फंड के अंतर्गत प्रदेश सरकार खर्चा उठाएगी।
– कमिश्नर प्रणाली का विस्तार करते हुए भोपाल एवं इंदौर के बाद जबलपुर और ग्वालियर में लागू करेंगे।
– भोपाल में राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय स्थापित करेंगे।
– सभी जनजातीय नायकों के भव्य स्मारकों का निर्माण करेंगे। साथ ही चौगान किला, देवगढ़ किला, मंडला किला, चौरागढ़ किला एवं मदन महल किला का नवीनीकरण करेंगे।

– भाषाई साहित्य अकादमियों की स्थापना के उद्देश्य से बघेली, बुंदेली, गोंडी एवं भीली साहित्य अकादमी की स्थापना करेंगे।

शिवराज बोले-संकल्प पत्र प्रदेश को आगे ले जाने वाला हमारा विजन है
संकल्प पत्र जारी करने से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बयान जारी कर कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र जारी हो रहा है। हमने जो कहा सो किया, एक समृद्ध और विकसित मध्यप्रदेश का और जनता के कल्याण का रोड मैप होता है, संकल्प पत्र। उन्होंने कहा कि अभी हमने इस कार्यकाल में संकल्प पत्र के अतिरिक्त भी लाडली बहना जैसी योजना , सीखो कमाओ योजना भी अतिरिक्त रूप से बनाई। लेकिन आज जो संकल्प पत्र आएगा वो मध्यप्रदेश को विकास और समृद्धि के पथ पर और आगे ले जाने का हमारा विजन है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर हो, निवेश हो, विकास हो, रोजगार हो, टूरिज्म, ग्रामीण और शहरी विकास हो या समाज के हर वर्ग का कल्याण हो, किसान हो गरीब हो, माताएं बहनें, बेटी बेटा या कमजोर वर्ग हो सबके कल्याण को ध्यान में रखते हुए एक विजन जो भारतीय जनता पार्टी का है, वो विजन आज हम प्रस्तुत करेंगे और फिर उसको पूरा करने के लिए जुट जाएंगे। शिवराज ने कहा कि हमने पहले जो वादे किए वो पूरे किए और जो हम कह रहे हैं वो पूरे करेंगे क्योंकि हम ही हैं जो कहते हैं वो करते हैं।

कांग्रेस ने जनता को दिए है यह वचन 
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 17 अक्टूबर को अपना वचन पत्र जारी किया है। 116 पेज के वचन पत्र में कांग्रेस ने महिला, किसान, युवा, कर्मचारी से लेकर हर वर्ग को साधा है। कांग्रेस ने 101 गारंटियां भी दी है। इसके साथ ही सात सेक्टर किसान, युवा, महिला, आस्था, सामाजिक न्या, कर्मचारी और परिवार में बांटा गया है। कांग्रेस ने कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना 2005 ओपीएस प्रारंभ करने का वादा किया है।

प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान 
बता दें मध्य प्रदेश की 230 सीटों पर चुनाव हो रहे है। सभी सीटों पर 17 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होगा। वहीं, तीन दिसंबर को मतगणना के सथ ही चुनाव परिणाम आएंगे। सभी राजनीतिक दलों मतदाताओं को रिझाने के लिए जोर लगा रहे है। दोनों ही प्रमुख दलों के नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा निशाना साध रहे हैं।

साभार : अमर उजाला

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www।amazon।in/dp/9392581181/

https://www।flipkart।com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश यादव वोट के साथ जनता से मांग रहे हैं नोट

भोपाल. लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे वैसे माहौल भी रोमांचक होता जा रहा …