रविवार, दिसंबर 22 2024 | 05:01:04 PM
Breaking News
Home / व्यापार / जाने आज लॉन्च हुई विश्वकर्मा योजना में क्या है खास

जाने आज लॉन्च हुई विश्वकर्मा योजना में क्या है खास

Follow us on:

नई दिल्ली. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने जन्मदिन के मौके पर देश को एक बड़ी सौगात दी, जिसका सीधा लाभ जरूरतमंद और गरीब वर्ग के लोगों को मिलेगा। दरअसल, पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना को लॉन्च किया।

इतनी मिलेगी प्रोत्साहन राशि

  • विश्वकर्मा योजना के तहत लाभार्थियों को 15,000 रुपये का टूलकिट प्रोत्साहन प्रदान किया जाएगा। इसके बार में योजना लॉन्च करने के बाद अपने भाषण में पीएम नरेंद्र मोदी ने भी बताया
  • साथ ही लाभार्थियों को 500 रुपये प्रतिदिन के स्टाइपेंड मिलेगा और साथ ही आधारभूत कौशल प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा।
  • इस विश्वकर्मा योजना पर 13000 करोड़ रुपये खर्च किए जाने हैं, जिसका सीधा फायदा इससे जुड़ने वाले लाभार्थियों को मिलता हुआ नजर आएगा।
  • विश्वकर्मा योजना में पहली बार में 18 पारंपरिक व्यापारों को शामिल किया गया है। वहीं, इस योजना के तहत जुड़ने वाले लोगों की दों तरह की स्किल ट्रेनिंग होगी। इसमें पहली बेसिक और दूरी एडवांस ट्रेनिंग शामिल है।

ये बातें जान लें:

  • 500 रुपये का स्टाइपेंड मिलेगा
  • औजारों के लिए 15 हजार रुपये एडवांस
  • बिना सिक्योरिटी 1 लाख रुपये कर्ज मिलेगा, जिसे18 महीने में वापस करना होगा और आगे आप और ज्यादा पैसे ले सकते हैं
  • इंसेंटिव जैसी सुविधाएं लाभार्थियों को मिलेगी।

आवेदन के वक्त इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत:-

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाणपत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक अकाउंट पासबुक।

आवेदन के लिए ये है जरूरी शर्त

  • अगर आप इस प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में आवेदन करना चाहते हैं, तो आपके लिए ये जानना जरूरी है कि आवेदक की उम्र 18 साल या उससे अधिक हो।

ये लोग होंगे योजना के लिए पात्र:-

  • राजमिस्त्री
  • नाई
  • मालाकार
  • धोबी
  • दर्जी
  • ताला बनाने वाले
  • अस्त्रकार
  • मूर्तिकार
  • पत्थर तराशने वाले
  • लोहार
  • सुनार
  • पत्थर तोड़ने वाले
  • मोची/जूता बनाने वाले कारीगर
  • गुड़िया और खिलौना निर्माता
  • नाव निर्माता
  • फिशिंग नेट निर्माता
  • टोकरी/चटाई/झाड़ू बनाने वाला
  • हथौड़ा और टूलकिट निर्माता।
  • यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में 18 विश्वकर्माओं (जिन्हें आज प्रमाण पत्र दिए गए) के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्लिक करवाई तस्वीर।

कैसे कर सकते हैं आवेदन?

  • अगर आप प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र पर जा सकते हैं और कुछ दस्तावेजों की मदद से आवेदन कर सकते हैं।

कहां मिलेगी योजना की सारी जानकारी?

  • अगर आप भी प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना से जुड़ना चाहते हैं या इसके बारे में जानना चाहते हैं, तो आप पीएम विश्वकर्मा योजना की आधिकारिक वेबसाइट gov.in पर जा सकते हैं।

18 विश्वकर्माओं को योजना का प्रमाण पत्र दिया गया:-

  • पीएम नरेंद्र मोदी ने 18 विश्वकर्माओं को प्रमाण पत्र दिया। इसमें छोटी नाव बनाने वाले, कारपेंटर, कृपाण बनाने वाले, लौहार, थर्मल और टूल किट बनाने वाले, ताला बनाने वाले, मूर्तिकार, सुनार, कुम्हार, मोची, मिस्त्री, टोकरी बनाने वाले, खिलौने बनाने वाले, नाई, मालाकार, धोबी, दर्जी और मछली पकड़ने का जाल बनाने वाले कारीगर शामिल थे।

कम शब्दों में समझें योजना को:-

  • कुल 13 हजार करोड़ रुपये का फंड बनेगा
  • पारंपरिक काम करने वालों को फायदा
  • बेसिक और एडवांस ट्रेनिंग दी जाएगी
  • 5 फीसदी की दर से लोन मिलेगा
  • 3 लाख रुपये तक का लोन
  • 18 करोबार योजना में शामिल किए गए हैं
  • कारीगरों ओर शिल्पकारों को लाभ मिलेगा।

लॉन्च हुई प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर, द्वारका, नई दिल्ली में विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर “प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना” को लॉन्च कर दिया है।

बस कुछ देर में पीएम देंगे सौगात

  • अब से कुछ देर बाद पीएम नरेंद्र मोदी देश को “प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना” की सौगात देंगे जो कि 13 हजार करोड़ रुपये की योजना है।

इतना पैसा होगा खर्च

  • इस विश्वकर्मा योजना में 13000 करोड़ रुपये खर्च किए जाने हैं, जिससे इस योजना से जुड़ने वाले लोगों को इसका लाभ मिलेगा।

साभार : अमर उजाला

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www.amazon.in/dp/9392581181/

https://www.flipkart.com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

केंद्र सरकार ने रेवेन्यू सचिव संजय मल्होत्रा को बनाया आरबीआई का नया गवर्नर

नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने रेवेन्यू सेक्रेटरी संजय मल्होत्रा (Sanjay Malhotra) ​​को अगला रिजर्व बैंक गवर्नर …