शुक्रवार, दिसंबर 27 2024 | 04:05:46 PM
Breaking News
Home / खेल / विश्व कप के अगले मैच से पहले पाकिस्तानी टीम के कई खिलाड़ी बीमार

विश्व कप के अगले मैच से पहले पाकिस्तानी टीम के कई खिलाड़ी बीमार

Follow us on:

नई दिल्‍ली. वर्ल्‍डकप 2023 (World Cup 2023) में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के हाथों मिली करारी हार के बाद आलोचना की शिकार पाकिस्‍तान की टीम (Pakistan Cricket team) की मुसीबतें कम नहीं हो रहीं. जानकारी के अनुसार,ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ अहम मकाबले से पहले पाकिस्‍तानी खेमा वायरल इनफेक्‍शन का शिकार है और कुछ खिलाड़ी बीमार हैं.

बाबर आजम की पाकिस्‍तानी टीम इस समय बेंगलुरू में है जहां 20 अक्‍टूबर को उसे चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में पांच बार के चैंपियन ऑस्‍ट्रेलिया (Pakistan vs Australia) का मुकाबला करना है. टूर्नामेंट में अपनी दावेदारी मजबूत बनाने के लिए दोनों ही टीमें इस मैच में जीत हासिल करने की पूरी कोशिश करेंगी लेकिन प्‍लेयर्स की बीमारी पाकिस्‍तान की राह को मुश्किल बना सकती है.

रिपोर्ट्स के अनुसार, तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी, ओपनर अब्‍दुल्‍ला शफीक (Abdullah Shafique) और उसामा मीर बीमार हैं और उनका अगले मैच में खेल पाना मुश्किल है. शफीक अगर फिट नहीं हुए तो ओपनर के तौर पर फखर ज़मां (Fakhar Zaman)को प्‍लेइंग इलेवन में स्‍थान मिल सकता है. फखर इस समय बुरे दौर से गुजर रहे हैं और रनों के लिए संघर्ष कर रहे हैं. शफीक के अलावा पाकिस्‍तान टीम के कुछ अन्‍य खिलाड़ी भी बीमार बताए गए हैं. हालांकि ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ मैच तक इनके रिकवर होने की उम्‍मीद जताई जा रही है.

पाकिस्‍तान टीम के तीन मैचों में दो जीत के साथ इस समय चार अंक हैं और अंक तालिका में वह भारत, न्‍यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बाद चौथे स्‍थान पर है. दूसरी ओर, पांच बार की चैंपियन ऑस्‍ट्रेलिया अपने तीन मैचों में से केवल एक मैच जीत पाई है. ऑस्‍ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा है जबकि श्रीलंका को वह परास्‍त करने में सफल रही है.

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरू के मैच के बाद पाकिस्‍तानी टीम को 23 अक्‍टूबर को अफगानिस्‍तान (चेन्‍नई), 27 अक्‍टूबर को दक्षिण अफ्रीका (चेन्‍नई), 31 अक्‍टूबर को बांग्‍लादेश (कोलकाता), 4 नवंबर को न्‍यूजीलैंड (बेंगलुरू) और 11 नवंबर को इंग्‍लैंड (कोलकाता) का मुकाबला करना है.पाकिस्‍तान को अंतिम चार में प्रवेश करना है तो उसे अपने आगे के कम से कम तीन मैचों में जीत हासिल करनी होगी.ऐसे में टीम के लिए यह जरूरी है कि वह भारत के खिलाफ मिली हार के सदमे से उबरे और आगे के मैचों पर ध्‍यान केंद्रित करे.

साभार : न्यूज़18

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www।amazon।in/dp/9392581181/

https://www।flipkart।com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

विराट कोहली परिवार की फोटो खींचने पर महिला पत्रकार से हुए नाराज

नई दिल्ली. ब्रिस्बेन टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद भारतीय टीम अब चौथे मुकाबले के …