मंगलवार, दिसंबर 03 2024 | 11:36:53 PM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / हवा में अचानक गायब हो गया अमेरिका का लड़ाकू विमान एफ-35

हवा में अचानक गायब हो गया अमेरिका का लड़ाकू विमान एफ-35

Follow us on:

वाशिंगटन. एफ-35 अमेरिकी वायुसेना का सबसे खतरनाक लड़ाकू विमान है. यह विमान छिपकर ही दुश्मनों को काल के गाल में भेज देता है. लेकिन अब एक हैरान करने वाली खबर आ रही है. साउथ कैरोलिना में नॉर्थ चार्ल्सटन एयरबेस से टेकऑफ करने के बाद एक एफ-35 लड़ाकू विमान गायब हो गया. उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. यह विमान अमेरिका की मरीन कोर का था. अब विमान को ढूंढने के लिए जनता की मदद मांगी गई है.  मरीन कोर विमान की तलाश में जुट गया है. विमान के पायलट की हालत स्थिर है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

करीब 80 मिलियन डॉलर कीमत वाले एफ 35 लड़ाकू विमान को ढूंढने में मदद के लिए एयरबेस ने स्थानीय जनता से मदद मांगी है. एयरबेस ने ट्वीट में लिखा, ‘अगर एफ-35 का पता लगाने में मदद कर सकने लायक कोई भी जानकारी आपके पास है तो प्लीज बेस डिफेंस ऑपरेशन सेंटर को कॉल करके बताएं.’ बेस ऑफिसर्स के मुताबिक, वह विमान की तलाश चार्ल्सटन शहर के नॉर्थ में दो झीलों के पास कर रहे हैं. इसके अलावा मौसम सुधरने के बाद साउथ कैरोलिना के जस्टिस डिपार्टमेंट का एक हेलिकॉप्टर भी तलाशी अभियान में जुट गया है. एफ-35 लड़ाकू विमान को लॉकहीड मार्टिन नाम की कंपनी बनाती है.

दूसरा पायलट बेस पर लौटा

गौरतलब है कि एक अन्य एफ-35 लड़ाकू विमान का पायलट बेस पर लौट आया है. लापता फाइटर जेट और उसका पायलट ब्यूफोर्ट में यूएस मरीन फाइटर अटैक ट्रेनिंग स्क्वॉड्रन 501 से अटैच थे. इस स्क्वॉड्रन पर समुद्र में होने वाली लड़ाइयों के लिए सैनिकों को ट्रेनिंग देने की जिम्मेदारी है. अमेरिकी पायलट के नाम का फिलहाल खुलासा नहीं किया गया है. 6900 एकड़ में फैले अमेरिका के ब्यूफोर्ट मरीन कोर एयर स्टेशन पर 4700 सैनिक तैनात हैं. यह ट्रेनिंग देने के अलावा साउथ कैरोलिना और जॉर्जिया  में एयर टू सरफेस अटैक को अंजाम दे सकता है. इसके अलावा दुश्मन के ठिकानों को भी तबाह कर सकता है.

साभार : जी न्यूज़

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www.amazon.in/dp/9392581181/

https://www.flipkart.com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

डोनाल्ड ट्रंप ने भारतवंशी काश पटेल को बनाया एफबीआई का निदेशक

वाशिंगटन. अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक और भारतवंशी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी …