बुधवार , मई 01 2024 | 12:26:35 AM
Breaking News
Home / खेल / एशिया कप 2023 का पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच होगा

एशिया कप 2023 का पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच होगा

Follow us on:

नई दिल्ली. एशिया कप 2023 के शेड्यूल का आधिकारिक एलान अब से कुछ ही घंटे बाद होने वाला है। इससे पहले जागरण के खेल पत्रकार अभिषेक त्रिपाठी ने एशिया कप के शेड्यूल को लेकर अहम जानकारी दी है। उनके अनुसार, एशिया कप का आगाज 30 अगस्त से होगा। पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान में खेला जाएगा, जबकि फाइनल मैच 17 सितंबर को खेला जाएगा। वहीं, भारत और पाकिस्तान की टीमों का आमना- सामना 2 सितंबर को कैंडी में होगा।

Asia Cup 2023 के ऑफिशियल शेड्यूल का आज होगा एलान

दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी को एशिया कप 2023 मेजबानी मिली है, लेकिन बीसीसीआई के सचिव जय शाह के आपत्ति के बाद टूर्नामेंट का आयोजन अब हाइब्रिड मॉडल पर किया जा रहा है। बता दें कि बीसीसीआई ने भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने से इंकार कर दिया था। ऐसे में टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच सहित 4 मैच पाकिस्तान में होंगे। वहीं, बाकी 9 मैचों का आयोजन श्रीलंका में किया जाएगा। भारत अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में ही खेलेगा। इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जहां सुपर-4 स्टेज राउंड-रॉबिन होगा। वहीं, तीन-तीन टीमों के हिसाब से दो ग्रुप बांटे जाएंगे। इसके बाद दोनों ग्रुप की शीर्ष की दो टीमें सुपर 4 राउंड के लिए क्वालीफाई करेगी। जहां से टॉप 2 टीम फाइनल का टिकट कटवाएगी।

पाकिस्तान और नेपाल का बीच खेला जाएगा एशिया कप का पहला मुकाबला

एशिया कप 2023 का पहला मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल के बीच 30 अगस्त को मुल्तान में खेला जाएगा, जबकि फाइनल मैच 17 सिंतबर को होगा।

एशिया कप 2023 का कार्यक्रम

राउंड 1

  • 30 अगस्त- पाकिस्तान बनाम नेपाल, मूल्तान
  • 31 अगस्त- बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, कैंडी
  • 2 सितंबर- भारत बनाम पाकिस्तान, कैंडी
  • 3 सितंबर- बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, लाहौर
  • 4 सितंबर- भारत बनाम नेपाल, कैंडी
  • 5 सितंबर, नेपाल बनाम अफगानिस्तान, लाहौर

राउंड 2 सुपर 4

  • 6 सितंबर- ए1 बनाम बी2, लाहौर
  • 9 सितंबर, बी1 बनाम बी2 कैंडी
  • 10 सितंबर, ए1 बनाम ए2 कैंडी
  • 12 सितंबर, ए2 बनाम बी1, दांबुला
  • 14 सितंबर, ए1 बनाम बी1, दांबुला
  • 15 सितंबर, ए2 बनाम बी2 दांबुला
  • 17 सितंबर- फाइनल मैच

बता दें कि सुपर 4 राउंड में पहले दौर में स्थिति चाहे कुछ भी रहे, लेकिन पाकिस्तान टीम A1 रहेगा, भारत A2 रहेगा, लेकिन उनमें से कोई भी क्वालीफाई नहीं कर पाता है, तो नेपाल वहां स्थान लेगा। श्रीलंका b1 रहेगा, बांग्लादेश b2 रहेगा, लेकिन उनमें से कोई भी सफल नहीं होता, तो AFG वहां स्थान लेगा।

साभार : दैनिक जागरण

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www.amazon.in/dp/9392581181/

https://www.flipkart.com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

आईपीएल में फिर क्रिकेट कमेंट्री करते हुए दिखेंगे नवजोत सिंह सिद्धू

नई दिल्ली. कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर से क्रिकेट …