चंडीगढ़. दहेज में मोटरसाइकिल की मांग पूरी न होने पर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया। शहर थाना जगाधरी पुलिस ने आरोपित राहुल और उसके पिता कासिम के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया।
2019 में महिला का हुआ था निकाह
जगाधरी के खारवन चौक निवासी महिला ने पुलिस को शिकायत दी है कि उसका निकाह 2019 में उत्तर प्रदेश के जिला मुजफ्फरनगर के थाना तितावी एरिया के गांव मांडी निवासी राहुल पुत्र क़ासिम के साथ हुआ था। बारात सहारनपुर के खेता खेड़ी गांव में आई थी। निकाह से उसके पास एक बच्ची भी है।
दहेज में बाइक न देकर समाज में उनकी नाक कटवा दी है-आरोपी का पिता
कुछ दिन तक सब ठीक रहा, लेकिन उसके बाद उसका पति व ससुर उसको दहेज में मोटरसाइकिल ने लाने के लिए ताने देने लगा। आरोप है कि राहुल यह भी कहता था कि उसके पिता ने दहेज में बाइक न देकर समाज में उनकी नाक कटवा दी है।
कुछ दिन पहले मायके वालों ने दिए थे कुछ पैसे
विरोध करने पर उसके साथ अक्सर मारपीट होती थी। कुछ दिनों पहले उसके मायके वालों ने उसको कुछ पैसे भी दिए थे। अब वह इन पैसों को लेकर किसी दूसरी महिला के साथ रह रहा है। उसके परिजनों ने कई बार उसको समझाने का प्रयास किया लेकिन उसमें कोई सुधार नहीं आया।
साभार : दैनिक जागरण
भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं