रविवार, दिसंबर 22 2024 | 06:16:11 PM
Breaking News
Home / राज्य / बिहार / हम भाजपा से सभी 10 लोकसभा सीटें हारने के लिए भी तैयार : जेडीयू

हम भाजपा से सभी 10 लोकसभा सीटें हारने के लिए भी तैयार : जेडीयू

Follow us on:

चंडीगढ़. इंडियन नेशनल लोक दल (INLD) ने पूर्व डिप्टी पीएम चौधरी देवी लाल की 110वीं जयंती मनाई। इसका नाम सम्मान दिवस रैली रखा गया था। इसमें I.N.D.I.A एलायंस के कई बड़े नेताओं के पहुंचने के दावे किए गए थे। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस रैली का चीफ गेस्ट बनाया गया था। नीतीश कुमार इस रैली में शामिल नहीं हुए। बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी रैली में नहीं गए। कांग्रेस का तो कोई प्रतिनिधि तक रैली में शामिल नहीं हुआ। कहा जा रहा था कि इस सम्मान रैली के जरिए INLD विपक्षी दलों के I.N.D.I.A गठबंधन में एंट्री करेगी।

हरियाणा से कांग्रेस को धमकी दे गए केसी त्यागी

सम्मान रैली में आईएनएलडी ने नीतीश कुमार को चीफ गेस्ट बनाया था, मगर वो नहीं गए। जेडीयू की ओर से पूर्व सांसद केसी त्यागी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा में जीतने के लिए आईएनएलडी और ओम प्रकाश चौटाला के इर्द-गिर्द रहना पड़ेगा। हम दस की दस सीट बीजेपी से हारने को तैयार हैं, लेकिन सीटें बांटने को तैयार नहीं हैं। आईएनएलडी के बिना एकता ना यहां होगी ना दिल्ली में होगी।’

हरियाणा के कैथल में INLD की सम्मान रैली से नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव, सत्यपाल मलिक के साथ कांग्रेस ने भी दूरी बना ली। हालांकि जेडीयू और आरजेडी ने अपने प्रतिनिधियों इस रैली में भेजा था, मगर कांग्रेस से कोई नहीं गया। इसे लेकर जेडीयू और टीएमसी नेताओं ने कांग्रेस पर तंज कसा। वहीं, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि विपक्ष अकेले नहीं लड़ सकता। हम तभी जीतेंगे, जब साथ लड़ेंगे। कांग्रेस समेत सभी दलों से कहना चाहता हूं कि हम एकसाथ मिलकर ही कामयाब हो सकते हैं।

टीएमसी के सांसद ने भी कांग्रेस को दी नसीहत

ममता बनर्जी की पार्टी तृण मूल कांग्रेस की ओर से रैली में सांसद डेरेक ओ ब्रायन शामिल हुए। उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि बीजेपी को हराने के लिए बड़े दल अहंकार छोड़ें। ईगो अपनी जेब में रखें। माना जा रहा है कि उनका इशारा कांग्रेस की ओर था। डेरेक ओ ब्रायन ने महिला आरक्षण बिल को जुमला और नए संसद भवन को होटल बता दिया।

INLD की रैली में कांग्रेस ने प्रतिनिधि तक नहीं भेजा

दरअसल, हरियाणा में लोकल पॉलिटिक्स की वजह से कांग्रेस ने आईएनएलडी के सम्मान रैली से किनारा कर लिया। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के सीनियर भूपेंद्र सिंह हुड्डा आईएनएलडी से गठबंधन करने के खिलाफ हैं। माना जा रहा है कि इसी वजह से कांग्रेस ने रैली से दूरी बना ली। INLD के सम्मान रैली में शामिल होने के लिए अभय चौटाला ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से भेंट कर न्योता दिया था। मगर, लोकल नेताओं की नाराजगी को देखते हुए कांग्रेस ने अपना कोई प्रतिनिधि तक नहीं भेजा।

साभार : नवभारत टाइम्स

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www.amazon.in/dp/9392581181/

https://www.flipkart.com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

सुप्रीम कोर्ट ने शंभू बॉर्डर खोलने की याचिका को किया खारिज

नई दिल्ली. किसानों के प्रदर्शन के चलते बंद शंभू बॉर्डर को खोलने के लिए लगाई …