गुरुवार, नवंबर 21 2024 | 08:17:28 PM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तरप्रदेश / मुस्लिम दंपत्ति ने बेटी की शादी के कार्ड में छपवाई हिन्दू देवी-देवताओं की तस्वीर

मुस्लिम दंपत्ति ने बेटी की शादी के कार्ड में छपवाई हिन्दू देवी-देवताओं की तस्वीर

Follow us on:

लखनऊ. अक्सर आपने अपने आसपास धर्म के नाम पर लड़ने वाले लोगों को देखा होगा. पर उत्तर प्रदेश के अमेठी से ऐसी खबर आई है जो धार्मिक सदभाव का अनूठा उदाहरण पेश कर रही है. अमेठी के रहने वाले एक मुस्लिम परिवार ने अपनी बेटी के निकाह में हिन्दू देवी देवताओं की फोटो को कार्ड में छपवाया है. फिलहाल ये कार्ड इलाके और सोशल मीडिया पर जबर्दस्त चर्चा का विषय बना हुआ है.

यह परिवार अमेठी के सिंहपुर ब्लाक के पूरे अल्लादीन गांव का है. यहां के शब्बीर टाइगर की बेटी की शादी 8 नवंबर को होनी है. इन्होंने अपने बेटी की शादी में हिन्दू देवी देवताओं की फ़ोटो कार्ड पर छपवाई है. शब्बीर ने कार्ड पर गणेश भगवान और कृष्ण और राधा की फ़ोटो को छपवाया है. लड़की के पिता शब्बीर टाइगर पूरी कहानी बताते हैं. वह कहते हैं कि उनकी बेटी सायमा बानो का निकाह रायबरेली जनपद के महराजगंज थाना क्षेत्र के सेनपुर गांव के रहने वाले इरफान से आने वाली 8 और 9 नवम्बर को होना है.

उन्होंने बताया की उन्होंने हिन्दू भाइयों के लिये उनके देवी देवताओं वाला फोटो लगाकर कार्ड छपवाया है, ताकि समाज में एक अच्छा सन्देश जाए और भाई चारा भी बढ़े. जब उनसे पूछा गया कि आपके समाज में इसका कोई विरोध करेगा तब क्या होगा, तो उन्होंने बताया कि हम सभी कहने भर के लिये हिन्दू मुस्लिम हैं, शरीर मे तो सभी के खून का रंग एक ही है,हमे कोई फर्क नही पड़ता है.

साभार : यूपी तक

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

ओवैसी के उ.प्र. प्रमुख शौकत अली ने कांवड़ियों को बताया नशेड़ी और हुड़दंगी

लखनऊ. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) के यूपी चीफ ने कांवड़ियों को ‘हुड़दंगी’ करार दिया …