कमोडिटी वायदाओं में 26759.9 करोड़ रुपये और कमोडिटी ऑप्शंस में 85033.31 करोड़ रुपये का टर्नओवरः सोना-चांदी के वायदाओं में 20748.27 करोड़ रुपये का कारोबारः बुलियन इंडेक्स बुलडेक्स फ्यूचर्स 19278 पॉइंट के स्तर पर
मुंबईः देश के अग्रणी कमोडिटी डेरिवेटिव्स एक्सचेंज एमसीएक्स पर कमोडिटी वायदा, ऑप्शंस और इंडेक्स फ्यूचर्स में 111800.95 करोड़ रुपये का टर्नओवर दर्ज हुआ। कमोडिटी वायदाओं में 26759.9 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ, जबकि कमोडिटी ऑप्शंस में 85033.31 करोड़ रुपये का नॉशनल टर्नओवर हुआ। बुलियन इंडेक्स बुलडेक्स नवंबर वायदा 19278 पॉइंट के स्तर पर कारोबार हो रहा था। कमोडिटी ऑप्शंस में कुल प्रीमियम टर्नओवर 1537.63 करोड़ रुपये का हुआ।
कीमती धातुओं में सोना-चांदी के वायदाओं में 20748.27 करोड़ रुपये की खरीद बेच की गई। एमसीएक्स सोना दिसंबर वायदा 78331 रुपये पर खूलकर, 78593 रुपये के दिन के उच्च और 77469 रुपये के नीचले स्तर पर पहुंचकर, 78507 रुपये के पिछले बंद के सामने 854 रुपये या 1.09 फीसदी की मंदी रही और यह कॉन्ट्रैक्ट 77653 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। इनके अलावा गोल्ड-गिनी नवंबर वायदा 479 रुपये या 0.75 फीसदी की गिरावट के साथ 63127 रुपये प्रति 8 ग्राम के भाव से कारोबार हो रहा था। जबकि गोल्ड-पेटल नवंबर वायदा 47 रुपये या 0.6 फीसदी की मंदी रही और यह कॉन्ट्रैक्ट 7755 रुपये प्रति 1 ग्राम के भाव से कारोबार हो रहा था। सोना-मिनी दिसंबर वायदा 78355 रुपये पर खूलकर, 78570 रुपये के दिन के उच्च और 77502 रुपये के नीचले स्तर पर पहुंचकर, 820 रुपये या 1.04 फीसदी गिरकर 77670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।
चांदी के वायदाओं में चांदी दिसंबर वायदा सत्र के आरंभ में 94129 रुपये पर खूलकर, 94129 रुपये के दिन के उच्च और 91490 रुपये के नीचले स्तर को छूकर, 94648 रुपये के पिछले बंद के सामने 2050 रुपये या 2.17 फीसदी की गिरावट के साथ 92598 रुपये प्रति किलो बोला गया। इनके अलावा चांदी-मिनी नवंबर वायदा 2014 रुपये या 2.13 फीसदी लुढ़ककर 92469 रुपये प्रति किलो के भाव पर ट्रेड हो रहा था। जबकि चांदी-माइक्रो नवंबर वायदा 2029 रुपये या 2.15 फीसदी लुढ़ककर 92465 रुपये प्रति किलो के भाव से कारोबार हो रहा था। मेटल वर्ग में 4018.20 करोड़ रुपये के ट्रेड दर्ज हुए। तांबा नवंबर वायदा 22.1 रुपये या 2.57 फीसदी औंधकर 837.45 रुपये प्रति किलो बोला गया। जबकि जस्ता नवंबर वायदा 5.4 रुपये या 1.88 फीसदी की मंदी रही और यह कॉन्ट्रैक्ट 282.45 रुपये प्रति किलो बोला गया। इसके सामने एल्यूमीनियम नवंबर वायदा 2.25 रुपये या 0.92 फीसदी गिरकर 241.15 रुपये प्रति किलो हुआ। जबकि सीसा नवंबर वायदा 25 पैसे या 0.14 फीसदी की नरमी के साथ 181.5 रुपये प्रति किलो बोला गया।
इन जिंसों के अलावा कारोबारियों ने एनर्जी सेगमेंट में 2054.77 करोड़ रुपये के सौदे किए। एमसीएक्स क्रूड ऑयल नवंबर वायदा 6025 रुपये पर खूलकर, 6026 रुपये के दिन के उच्च और 5921 रुपये के नीचले स्तर पर पहुंचकर, 49 रुपये या 0.81 फीसदी औंधकर 6005 रुपये प्रति बैरल पर आ गया। जबकि क्रूड ऑयल-मिनी नवंबर वायदा 49 रुपये या 0.81 फीसदी की मंदी रही और यह कॉन्ट्रैक्ट 6007 रुपये प्रति बैरल के भाव से कारोबार हो रहा था। इनके अलावा नैचुरल गैस नवंबर वायदा 226 रुपये पर खूलकर, 227.7 रुपये के दिन के उच्च और 224.5 रुपये के नीचले स्तर पर पहुंचकर, 226.1 रुपये के पिछले बंद के सामने 70 पैसे की बढ़त के साथ 226.8 रुपये प्रति एमएमबीटीयू के भाव पर ट्रेड हो रहा था। जबकि नैचुरल गैस-मिनी नवंबर वायदा 80 पैसे या 0.35 फीसदी के सुधार के साथ 227.1 रुपये प्रति एमएमबीटीयू बोला गया।कृषि जिंसों में मेंथा ऑयल नवंबर वायदा सत्र के आरंभ में 929.9 रुपये पर खूलकर, 40 पैसे या 0.04 फीसदी की नरमी के साथ 927.6 रुपये प्रति किलो हुआ। कॉटन केंडी नवंबर वायदा 230 रुपये या 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ 55700 रुपये प्रति केंडी के भाव पर ट्रेड हो रहा था। बिनौला (कॉटन सीड) वॉश ऑयल नवंबर वायदा प्रति 10 किलो 27 रुपये या 2.23 फीसदी बढ़कर 1238 रुपये प्रति 10 किलो हुआ।
कारोबार की दृष्टि से एमसीएक्स पर सोना के विभिन्न अनुबंधों में 8980.76 करोड़ रुपये और चांदी के विभिन्न अनुबंधों में 11767.51 करोड़ रुपये की खरीद बेच की गई। इसके अलावा तांबा के वायदाओं में 2746.34 करोड़ रुपये, एल्यूमीनियम और एल्यूमीनियम-मिनी के वायदाओं में 339.04 करोड़ रुपये, सीसा और सीसा-मिनी के वायदाओं में 62.13 करोड़ रुपये, जस्ता और जस्ता-मिनी के वायदाओं में 870.69 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। इन जिंसों के अलावा क्रूड ऑयल और क्रूड ऑयल-मिनी के वायदाओं में 1024.40 करोड़ रुपये के ट्रेड दर्ज हुए। जबकि नैचुरल गैस और नैचुरल गैस-मिनी के वायदाओं में 1030.37 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। ओपन इंटरेस्ट सोना के वायदाओं में 15772 लोट, सोना-मिनी के वायदाओं में 21129 लोट, गोल्ड-गिनी के वायदाओं में 5701 लोट और गोल्ड-पेटल के वायदाओं में 83323 लोट के स्तर पर था। जबकि चांदी के वायदाओं में 28026 लोट, चांदी-मिनी के वायदाओं में 43328 लोट और चांदी-माइक्रो वायदाओं में 150036 लोट के स्तर पर था। क्रूड ऑयल के वायदाओं में 14593 लोट और नैचुरल गैस के वायदाओं में 26460 लोट के स्तर पर था।
इंडेक्स फ्यूचर्स में बुलडेक्स नवंबर वायदा सत्र के आरंभ में 19438 पॉइंट पर खूलकर, 19477 के उच्च और 19230 के नीचले स्तर को छूकर, 258 पॉइंट घटकर 19278 पॉइंट के स्तर पर कारोबार हो रहा था। कमोडिटी ऑप्शंस ऑन फ्यूचर्स में क्रूड ऑयल नवंबर 6000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति बैरल 34.5 रुपये की गिरावट के साथ 165 रुपये हुआ। जबकि नैचुरल गैस नवंबर 230 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति एमएमबीटीयू 65 पैसे के सुधार के साथ 11.85 रुपये हुआ।सोना नवंबर 79000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति 10 ग्राम 425 रुपये की गिरावट के साथ 540 रुपये हुआ। इसके सामने चांदी नवंबर 100000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति किलो 533.5 रुपये की गिरावट के साथ 557.5 रुपये हुआ। तांबा नवंबर 850 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति किलो 10.02 रुपये की गिरावट के साथ 10.8 रुपये हुआ। जस्ता नवंबर 285 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति किलो 1.96 रुपये की गिरावट के साथ 4.6 रुपये हुआ।
पुट ऑप्शंस में क्रूड ऑयल नवंबर 6000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति बैरल 13.7 रुपये की बढ़त के साथ 163.9 रुपये हुआ। जबकि नैचुरल गैस नवंबर 220 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति एमएमबीटीयू 25 पैसे की नरमी के साथ 9.4 रुपये हुआ। सोना नवंबर 78000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति 10 ग्राम 252 रुपये की बढ़त के साथ 1200 रुपये हुआ। इसके सामने चांदी नवंबर 90000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति किलो 292.5 रुपये की बढ़त के साथ 1157 रुपये हुआ। तांबा नवंबर 840 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति किलो 9.51 रुपये की बढ़त के साथ 17.3 रुपये हुआ। जस्ता नवंबर 280 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति किलो 93 पैसे के सुधार के साथ 4.29 रुपये हुआ।
साभार : नैमिष त्रिवेदी