मंगलवार, जून 25 2024 | 11:43:15 AM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / नरेन्द्र मोदी भारत सहित पूरे दक्षिण एशिया में स्थिरता की गारंटी हैं : साजिद तरार

नरेन्द्र मोदी भारत सहित पूरे दक्षिण एशिया में स्थिरता की गारंटी हैं : साजिद तरार

Follow us on:

वाशिंगटन. कार्यवाहक नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। इस बीच पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी व्यवसायी साजिद तरार ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इसे भारत और दक्षिण एशिया के लिए अच्छी खबर बताई। लोकसभा चुनाव के शांतिपूर्ण और सफल संचालन पर साजिद तरार ने भारत के लोगों को बधाई दी। साजिद ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरे दक्षिण एशिया क्षेत्र में स्थिरता की गारंटी हैं।

पाकिस्तानी-अमेरिकी व्यवसायी साजिद तरार ने पीटीआई को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘मैंने हमेशा कहा है कि भविष्य में भारत की स्थिरता के लिए मोदी का नेतृत्व आवश्यक है जो कई दलों को आने और संविधान को अस्थिर करने से रोकेगा। मोदी का नेतृत्व भारत की स्थिरता और भारत के भविष्य की गारंटी है।’

पाकिस्तान के लोगों को PM मोदी से उम्मीद

साजिद ने कहा कि मोदी के तीसरी बार सत्ता में आने से पाकिस्तान के लोगों को उम्मीद है कि इससे भारत के साथ उनके संबंधों में सुधार आएगा। एक सवाल के जवाब में तरार ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि यह निराशाजनक है कि अभी तक उनकी ओर से कोई बधाई संदेश नहीं आया है।

मोदी न केवल भारत के लिए अच्छे हैं, बल्कि वे पाकिस्तान के लिए भी अच्छे हैं। उन पर इस्लाम विरोधी और पाकिस्तान विरोधी होने के आरोप राजनीति से प्रेरित हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ रिश्ते बेहतर होंगे और दोनों दक्षिण एशियाई देशों के बीच व्यापार में वृद्धि होगी।

आर्थिक संकट से जूझ रहा पाकिस्तान, शाहबाज को लगाई फटकार

तरार ने कहा, ‘आज पाकिस्तान राजनीतिक अस्थिरता का सामना कर रहा है और आर्थिक संकट से जूझ रहा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ चीन का प्रतिनिधि रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस्लामाबाद इससे दूर जाने की कोशिश करेगा और नई दिल्ली के साथ अपने संबंधों को बेहतर बनाएगा।’ तरार ने भारतीय संविधान और देश की लोकतांत्रिक संस्थाओं के प्रति मोदी के सम्मान की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, ‘जब मोदी ने संविधान को उठाया और उसे चूमा, तो यह एक शक्तिशाली इशारा था जो लोकतांत्रिक सिद्धांतों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।’

साभार : दैनिक जागरण

फेसबुक पेज : https://www.facebook.com/profile.php?id=61558434413602

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

कनाडा ने ईरान की सेना को घोषित किया आतंकवादी संगठन

ओटावा.  कनाडा ने ईरान के खिलाफ बड़ा आरोप लगाया है। कनाडा ने ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी …