वाशिंगटन. आतंकवाद के खिलाफ हमेशा मुखर रहने वाला अमेरिका अब आतंकियों को पालने वाले देश पाकिस्तान की ही तारीफ करने लगा है। अमेरिका के एक शीर्ष सैन्य अधिकारी और अमेरिकी केंद्रीय कमान (सेंटकॉम) के कमांडर जनरल माइकल कुरिल्ला ने अजीब तरह का दावा किया है कि पाकिस्तान अमेरिका द्वारा दी जा रही खुफिया जानकारी के आधार पर आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। अमेरिकी जनरल ने भारत और पाकिस्तान के साथ अमेरिका के रिश्तों को लेकर भी बात की है। आइए जानते हैं कि जनरल माइकल कुरिल्ला इस बारे में और क्या कुछ कहा है।
भारत-पाक से रिश्तों पर क्या बोले अमेरिकी जनरल
अमेरिकी जनरल माइकल कुरिल्ला ने मंगलवार को प्रतिनिधि सभा की सशस्त्र सेवा समिति के समक्ष भारत और पाकिस्तान को लेकर कई बयान दिए है। अमेरिकी जनरल ने कहा है कि अमेरिका को भारत और पाकिस्तान, दोनों के साथ संबंध बनाए रखने होंगे। उन्होंने कहा कि कोई बाइनरी स्विच नहीं हो सकता कि अगर अमेरिका के भारत के साथ संबंध हैं, तो वह पाकिस्तान से रिश्ता नहीं रख सकता। माइकल कुरिल्ला ने कहा कि रिश्तों की सकारात्मकता समझने के लिए इसके गुण-दोष पर गौर करना होगा।
आतंक के पनाहगार को बताया आतंक के खिलाफ साथी
अमेरिकी जनरल कुरिल्ला ने आतंक को पनाह देने वाले देश पाकिस्तान को ही आतंक के खिलाफ अपना साथी बता दिया है। अमेरिकी जनरल ने कहा है कि पाकिस्तान के साथ साझेदारी के माध्यम से अमेरिका ने ISIS-K (खुरासान) के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसके दर्जनों सदस्यों को मार गिराया है। अमेरिका ने दावा किया है कि पाकिस्तान ने खुफिया जानकारी के लिए अमेरिका से संबंध के माध्यम से ISIS-K के पांच शीर्ष कमांडर को पकड़ा है। जबकि सच्चाई ये है कि पाकिस्तान हमेशा से ही अपने फायदे के लिए आतंकवाद का इस्तेमाल करता रहा है।
अमेरिकी जनरल ने असीम मुनीर का भी जिक्र किया
अमेरिकी जनरल कुरिल्ला ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर का भी जिक्र किया है। जनरल कुरिल्ला ने कहा है कि असीम मुनीर ने फोन करके कहा था कि उसने ISIS-K के आतंकवादी मोहम्मद शरीफुल्लाह (जफर) को पकड़ लिया है। उसे अमेरिका प्रत्यर्पित किया गया था। शरीफुल्लाह की 26 अगस्त 2021 को काबुल में एयरपोर्ट के पास बम विस्फोट में भूमिका मानी जाती है। इस आतंकी हमले में अमेरिकी सेना के 13 सदस्य और लगभग 160 नागरिक मारे गए थे। अमेरिकी जनरल के इस अजीब से दावे ने हर किसी को हैरान कर दिया है कि 9/11 हमले के मास्टरमाइंड ओसामा बिन लादेन को पनाह देने वाला पाकिस्तान आज आतंक के खिलाफ अमेरिका की मदद कर रहा है।
साभार : इंडिया टीवी
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं