शुक्रवार, जनवरी 10 2025 | 12:47:24 PM
Breaking News
Home / राज्य / दिल्ली / आम आदमी पार्टी ने मनीष सिसोदिया की सीट बदली, जारी की दूसरी सूची

आम आदमी पार्टी ने मनीष सिसोदिया की सीट बदली, जारी की दूसरी सूची

Follow us on:

नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपनी दूसरी लिस्ट आ जारी कर दी है। दिल्ली के पूर्व डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया की सीट इस बार बदल गई है। इस बार वो पटपड़गंज की जगह जंगपुरा से चुनाव लड़ेंगे। वहीं पटपड़गंज से अवध ओझा चुनाव लड़ेंगे। वो हाल ही में आप में शामिल हुए हैं।

सिसोदिया की सीट बदल गई

सबसे बड़ा फैसला तो सिसोदिया की सीट को लेकर हुआ है। पिछली बार पटपड़गंज से बड़ी मुश्किल से चुनाव जीत पाए सिसोदिया को जंगपुरा से मैदान में उतारा गया है। जबकि पटपड़गंज से अवध ओझा मैदान में उतरे हैं।

आप की दूसरी लिस्ट

कैंडिडेट नाम सीट
दिनेश भारद्वाज नरेला
सुरिंदर पाल सिंह बिट्टू तिमारपुर
मुकेश गोयल आदर्श नगर
जसबीर कराला मुंडका
राकेश जाटव धर्मरक्षक मंगोलपुरी
प्रदीप मित्तल रोहिणी
पुनरदीप सिंह साहनी चांदनी चौक
प्रवेश रतन पटेल नगर
राखी बिडलान मादीपुर
प्रवीण कुमार जनकपुरी
सुरिंदर भारद्वाज बिजवासन
जोगिंदर सोलंकी पालम
मनीष सिसोदिया जंगपुरा
प्रेम कुमार चौहान देवली
अंजना पारचा त्रिलोकपुरी
अवध ओझा पटपड़गंज
विकास बग्गा कृष्णानगर
नवीन चौधरी गांधी नगर
जितेंदर सिंह संटी शाहदरा
आदिल अहमद खान मुस्तफाबाद

केवल तीन सीटिंग विधायक को टिकट

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने के लिए पूरी सतर्कता बरत रही है। पार्टी ने पिछली बार इन 20 सीटों में से 19 पर जीत हासिल की थी। गांधी नगर सीट से बीजेपी ने जीत दर्ज की थी। इस बार पार्टी ने अपने 19 मौजूदा विधायकों में से 16 के टिकट काट दिए हैं। चांदनी चौक से वर्तमान विधायक प्रह्लाद सिंह साहनी के बेटे को टिकट दिया गया है, वो अभी यहां से पार्षद हैं। आप ने कुछ दिन पहले जारी 11 कैंडिडेट लिस्ट में 5 विधायकों को टिकट नहीं दिए थे। पार्टी ने अबतक कुल 31 सीटों पर कैंडिडेट का ऐलान कर दिया है और 21 मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए हैं। दूसरी लिस्ट में तीन ऐसे नाम हैं जो बीजेपी या कांग्रेस से आप में शामिल हुए हैं।

पहली लिस्ट में किसे कहां से मिला मौका?

आम आदमी पार्टी के 11 कैंडिडेट्स वाली पहली लिस्ट में विश्वास नगर से दीपक सिंघला को टिकट दिया गया है। मटियाला से सोमेश शौकीन को टिकट मिला है, लक्ष्मी नगर से बीबी त्यागी को आम आदमी पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी छोड़ आप में शामिल हुए अनिल झा को किराड़ी सीट से, बदरपुर से रामसिंह, घोंडा से गौरव शर्मा, करावल नगर से मनोज त्यागी, छतरपुर से ब्रम्ह सिंह तंवर, सीलमपुर से जुबैर चौधरी,सीमापुरी से वीर सिंह धींगान, रोहतास नगर से सरिता सिंह को पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट में जगह दी है।

साभार : नवभारत टाइम्स

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

भाजपा के मंदिर प्रकोष्ठ के 100 से अधिक सदस्य आप में हुए शामिल

नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के मंदिर प्रकोष्ठ …