गुरुवार, दिसंबर 19 2024 | 02:08:34 AM
Breaking News
Home / मनोरंजन / तेलंगाना सरकार ने दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में कुछ गानों पर लगाई रोक

तेलंगाना सरकार ने दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में कुछ गानों पर लगाई रोक

Follow us on:

हैदराबाद. पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का ‘दिल-लुमिनाटी’ कॉन्सर्ट होना है. उससे पहले सिंगर का ये कॉन्सर्ट विवादों में फंस गया है. दरअसल तेंलंगाना सरकार ने दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट ऑर्गेनाइजर को कानूनी नोटिस भेजा है और कुछ शर्ते रखी हैं. नोटिस के मुताबिक दिलजीत दोसांझ को शराब, ड्रग्स और हिंसा को बढ़ावा देने वाला कोई भी गाना नहीं गाने के निर्देश दिये गये है. यह नोटिस चंडीगढ़ के प्रोफेसर पंडितराव धरनेवर द्वारा दोसांझ के खिलाफ लाइव शो में ऐसे गाने गाने से रोकने के लिए शिकायत दर्ज कराने के बाद जारी किया गया है.

नोटिस में क्या कहा गया है?

बता दें कि रंगारेड्डी जिले के महिला एवं बाल, विकलांग और वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण विभाग के जिला कल्याण अधिकारी द्वारा 7 नवंबर को जारी नोटिस के अनुसार, शिकायतकर्ता द्वारा वीडियो एविडेंस सबमिट किये गये थे जिसमें दिलजीत दोसांझ दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में लाइव शो के दौरान 26 और 27 अक्टूबर को शराब, ड्रग्स और हिंसा को बढ़ावा देने वाले गाने गाते हुए दिखाया गया था. नोटिस में कहा गया है, “हम आपके लाइव शो में इन्हें बढ़ावा देने से रोकने के लिए एडवांस में यह नोटिस जारी कर रहे हैं.”

बच्चों को स्टेज पर ना बुलाने के निर्देश

नोटिस में दिलजीत को यह भी निर्देश दिया गया है कि वह अपने कॉन्सर्ट के दौरान बच्चों को स्टेज पर न लाएं. ये भी कहा गया है, “विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, एडल्ट्स को 140 डेसिबल से ज्यादा साउंड प्रेशर के कॉन्टैक्ट में नहीं आना चाहिए.वहीं बच्चों के लिए लेवल 120 डेसिबल तक कम हो जाता है. इसलिए, बच्चों को लाइव शो के दौरान मंच पर नहीं लाना चाहिए क्योंकि स्टेज पर साउंड प्रेशर 120 डेसिबल से ऊपर हो जाता है.” नोटिस में कहा गया है, “आपके कॉन्सर्ट दिशानिर्देश कहते हैं कि 13 साल से कम उम्र के बच्चों को अनुमति है. कॉन्सर्ट दिशानिर्देश यह भी कहते हैं कि कॉन्सर्ट में तेज आवाज और चमकती रोशनी शामिल हो सकती है. ये दोनों बच्चों के लिए हानिकारक हैं.”

कब है दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट

दिलजीत दोसांझ शुक्रवार को शाम 7 बजे हैदराबाद में एयरपोर्ट एप्रोच रोड स्थित जीएमआर एरिना में ‘दिल-ल्यूमिनाटी’ कॉन्सर्ट आयोजित करने वाले हैं. सिंगर बुधवार को शहर पहुंचे और अपने शहर के दौरे की एक झलक सोशल मीडिया पर भी शेयर की.  एक्स पर एक वीडियो में, दिलजीत को ऑटो-रिक्शा की सवारी करते और प्रसिद्ध चारमीनार का दौरा करते हुए देखा जा सकता है.

साभार : एबीपी न्यूज़

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

फिल्म बेबी जॉन के निर्देशक का दावा, बॉक्स ऑफिस पर दिखेगा एनिमल जैसा कमाल

मुंबई. बेबी जॉन इस साल क्रिसमस पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के साथ …