रविवार, दिसंबर 22 2024 | 02:13:47 PM
Breaking News
Home / मनोरंजन / कैंसर से पीड़ित टीवी अभिनेत्री कविता चौधरी का निधन

कैंसर से पीड़ित टीवी अभिनेत्री कविता चौधरी का निधन

Follow us on:

मुंबई. टेलीविजन की दुनिया के पुराने और पॉप्युलर शो में से एक ‘उड़ान’ में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस कविता चौधरी का निधन हो गया है। कविता कैंसर से पीड़ित थीं और पिछले काफी समय से वह इस बीमारी से जूझ रही थीं। एक्ट्रेस के निधन की खबर से परिवार ही नहीं बल्कि पूरी इंडस्ट्री और फैन्स को बड़ा झटका लगा है। कविता चौधरी ने 67 साल की उम्र में आखिरी सांस ली है।

याद दिला दें कि दूरदर्शन पर आनेवाले फेमस सीरियल ‘उड़ान’ में कविता चौधरी आईपीएस ऑफिसर कल्याणी सिंह की भूमिका में नजर आई थीं। उन्होंने अपने किरदार से उस जमाने में खूब सुर्खियां बटोरी थीं। बताया जा रहा है कि कविता के कैंसर का इलाज चल रहा था, लेकिन मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है।

दोस्त सुचित्रा वर्मा ने शेयर किया पोस्ट, जताया दुख

कविता से करीब रहने वालीं उनकी दोस्त सुचित्रा वर्मा उनके निधन पर शोक जताया है। उन्होंने उनके लिए लंबा-चौड़ा पोस्ट भी शेयर किया है। उन्होंने लिखा है, ‘इस खबर को आप सबसे शेयर करते हुए दिल भारी हो रहा है। हमने पिछली रात हमारी शक्ति, प्रेरणा और हमारी प्यारी कविता चौधरी को हमने खो दिया। जो लोग 70 और 80 के दशक में बड़े हुए, वह उनके लिए वह दूरदर्शन पर आनेवाले उड़ान सीरीज और फेमस ‘सर्फ’ ऐड का चेहरा थीं, लेकिन मेरे लिए वह उससे कहीं अधिक थीं।

‘वह दोस्सत से आगे, गुरु और फिर सबसे बढ़कर, वह परिवार बन गईं’

उन्होंने आगे लिखा, ‘मैं कविता जी से पहली बार एक असिस्टेंट डायरेक्टर के इंटरव्यू के लिए वर्सोवा में उनके घर पर मिली थी। मुझे जरा भी अंदाजा नहीं था कि मेरा सामना एक लेजंड से होनेवाला है। जैसे ही उन्होंने अपना दरवाज़ा खोला, सर्फ के ऐड से वो लाइन ‘भाईसाहब’ की यादें मेरे दिमाग में गूंज उठीं और मैं उन लाइन्स को दोहराने से खुद को रोक न सकी।’ उन्होंने बताया है कि इसके साथ ही उनकी बॉन्डिंग दोस्ती से आगे निकल गई। उन्होंने कहा- वह मेरी गुरु, मेरी मार्गदर्शक, मेरी आध्यात्मिक गुरु बन गईं और सबसे बढ़कर, वह परिवार बन गईं।

‘उड़ान’ सीरियल उनकी बड़ी बहन कंचन चौधरी की कहानी

एक्ट्रेस की मौत की खबर सुनकर लोग सोशल मीडिया पर उन्हें लगातार श्रद्धांजली दे रहे हैं। बता दें कि ये सीरियल ‘उड़ान’ सीरियल उनकी बड़ी बहन कंचन चौधरी की कहानी थी, जो किरण बेदी के बाद दूसरी आईपीएस ऑफिसर बनी थीं। इतना ही नहीं उन्होंने खुद शो की कहानी भी लिखी थी और उसका निर्देशन भी किया था। उस समय इस कहानी ने इसलिए खूब सफलता पाई थी क्योंकि इस तरह की कहानी टेलीविजन पर तब के समय में बड़ी बात हुआ करती थी। कविता ने इसके अलावा ‘यॉर ऑनर’ और ‘आईपीएस डायरीज़’ जैसे कुछ और शोज भी बनाए थे।

सर्फ के ऐड ललिताजी की भूमिका

टीवी शो के अलावा कविता को 80-90 के दशक में आनेवाले फेमस सर्फ ऐड में ललिताजी की भूमिका के लिए भी खूब जानी जाती रही हैं। ‘

अमृतसर के पवित्रा देवी हॉस्पिटल में हॉस्पिटलाइज थीं

आज तक’ की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें हार्ट अटैक के बाद अमृतसर के पवित्रा देवी हॉस्पिटल में हॉस्पिटलाइज करवाया गया था और ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि वो ठीक होकर लौट आएंगी। हालांकि, ऐसा हुआ नहीं और गुरुवार आधी रात के बाद उन्होंने अंतिम सांस ली।

साभार : नवभारत टाइम्स

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www।amazon.in/dp/9392581181/

https://www।flipkart.com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

गायक दिलजीत दोसांझ के गानों को लेकर जारी हुई एडवाइजरी

चंडीगढ़. पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ‘दिल-लुमिनाती’ इंडिया टूर पर है. फैंस के अपनी …