लखनऊ. स्कूलों में शिक्षकों की डिजिटल हाजिरी लगने पर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने दो महीने के लिए रोक लगा दी है। इसके साथ ही डिजिटल हाजिरी में आ रही तकनीकी समस्याओं के समाधान के लिए कमेटी का गठन किया गया है।
स्कूलों में नेटवर्क की समस्या सबसे बड़ी
शिक्षकों की ओर से कई दिनों से डिजिटल हाजिरी का विरोध किया जा रहा था। शिक्षकों का कहना था कि कई स्कूलों तक पहुंचने के लिए रास्ता तक नहीं था। इसके साथ ही स्कूलों में नेटवर्क की समस्या बनी रहती है। वह लगातार आठ जुलाई से इसका विरोध कर रहे थे।
शिक्षकों ने एक्स पर बायकॉट डिजिटल हाजिरी का चलाया था हैशटैग
एक्स पर शिक्षकों ने बायकॉट डिजिटल हाजिरी व्यवस्था (digital attendance system) पर हैशटैग चलाया था। शासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए यह निर्णय लिया है। शिक्षकों का कहना है कि यह उनकी एकता की जीत है। उनका कहना है कि वह यहां नहीं रूकेंगे। वह अन्य कर्मचारियों की तरह ही 31 उपार्जित अवकाश ,12 दूसरे शनिवार अवकाश ,अर्ध-आकस्मिक अवकाश ,प्रीतिकर एवं अध्ययन अवकाश मिलने चाहिए।
साभार : दैनिक जागरण
भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं