शुक्रवार , मई 03 2024 | 04:18:00 AM
Breaking News
Home / राज्य / हिमाचल प्रदेश / हिमाचल प्रदेश में बढ़ेंगे दूध के दाम, कांग्रेस सरकार ने बढ़ाई एमएसपी

हिमाचल प्रदेश में बढ़ेंगे दूध के दाम, कांग्रेस सरकार ने बढ़ाई एमएसपी

Follow us on:

शिमला. हिमाचल प्रदेश सरकार ने डेयरी किसानों (Dairy Farmers) को बड़ा तोहफा दिया है. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शनिवार को अपना दूसरा राज्य बजट पेश किया. गाय के दूध और भैंस के दूध के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में बढ़ोतरी की घोषणा की. साथ ही, गोवंश के लिए 1,200 रुपये प्रति गोवंश अनुदान देने का एलान किया है. बजट में सीएम ने कृषि क्षेत्र के लिए 582 करोड़ रुपये और बागवानी क्षेत्र के लिए 300 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं.

गाय-भैंस के दूध का MSP बढ़ा

हिमाचल प्रदेश सरकार ने बजट में गाय के दूध और भैंस के दूध का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) बढ़ाकर क्रमश: 45 और 55 रुपये प्रति लीटर करने की घोषणा की.  पहले गाय के दूध पर एमएसपी 38 रुपये और भैंस के दूध पर एमएसपी 47 रुपये प्रति लीटर थी.

इसके अलावा, उन्होंने राजीव गांधी प्राकृतिक खेती योजना (Rajiv Gandhi Prakriyat Kheti Yojana) की भी घोषणा की, जिसका उद्देश्य किसानों को प्राकृतिक खेती (Natura Farming) तकनीकों में प्रशिक्षित करना है. इस योजना के तहत लगभग 36,000 किसानों यानी हर पंचायत से 10 किसानों को प्रशिक्षित किया जाएगा.

सेब पैकेजिंग के लिए सुक्खू ने घोषणा की कि यूनिवर्सल कार्टन पेश किए जाएंगे और उत्तरी राज्य में बागवानी पर्यटन को भी प्रोत्साहित किया जाएगा. इसके अलावा, भेड़ बकरी पालक प्रोत्साहन योजना के तहत 10 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. हिमाचल सरकार ने मनरेगा मजदूरों की दिहाड़ी 240 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये करने की घोषणा की.

साभार : जी न्यूज़

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www।amazon.in/dp/9392581181/

https://www।flipkart.com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

भाजपा को राज्यसभा चुनाव में वोट देने वाले 6 कांग्रेस विधायक अयोग्य घोषित

शिमला. हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष ने कांग्रेस के छह बागी विधायकों को अयोग्य करार दे …