शनिवार, दिसंबर 21 2024 | 08:22:12 PM
Breaking News
Home / राज्य / गुजरात / गुजरात के डूंगरी में पटरी से उतरी मालगाड़ी, रेलवे ट्रैक हुआ प्रभावित

गुजरात के डूंगरी में पटरी से उतरी मालगाड़ी, रेलवे ट्रैक हुआ प्रभावित

Follow us on:

गांधीनगर. उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के बाद अब गुजरात में ट्रेन हादसा हो गया। गुजरात के वलसाड और सूरत स्टेशनों के बीच ये हादसा हुआ है। वलसाड के डूंगरी के करीब मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। इससे इस रूट की ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ गया। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।

ट्रेनों की आवाजाही पर पड़ा असर

रेलवे विभाग को इस हादसे की जानकारी मिलते ही मुंबई-अहमदाबाद लाइन पर अधिकारी और कर्मचारी घटना स्थल पर पहुंचे और ट्रैक को खाली कराने का काम शुरू किया गया। पश्चिमी रेलवे के अधिकारी ने कहा कि मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने के कारण रेल यातायात प्रभावित हो गया। थोड़ी देर के लिए ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा है। इसके बाद इसे सही कर लिया गया। इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

ट्रेनों की आवाजाही पर पड़ा असर

रेलवे विभाग को इस हादसे की जानकारी मिलते ही मुंबई-अहमदाबाद लाइन पर अधिकारी और कर्मचारी घटना स्थल पर पहुंचे और ट्रैक को खाली कराने का काम शुरू किया गया। पश्चिमी रेलवे के अधिकारी ने कहा कि मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने के कारण रेल यातायात प्रभावित हो गया। थोड़ी देर के लिए ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा है। इसके बाद इसे सही कर लिया गया। इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतरे

बता दें कि गुरुवार को उत्तर प्रदेश के गोंडा स्टेशन के पास चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई लगभग 30 अन्य घायल हो गए। हादसे में मृतकों के परिजनों को दस-दस लाख, गंभीर रूप से घायलों को ढाई-ढाई लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया गया है।

गुरुवार दोपहर ढ़ाई बजे हुआ हादसा

हादसे के बाद पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज सिंह ने कहा कि रेलवे की मेडिकल वैन मौके पर पहुंच गई।  बचाव अभियान शुरू कर दिया गया। रेलवे की तरफ से हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए गए। गोंडा में ट्रेन हादसे की घटना गुरुवार दोपहर करीब 2.37 बजे की है।

जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर

घटना के बाद रेल मंत्रालय ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए। कमर्शियल कंट्रोल तिनसुकिया: 9957555984; फुरकेटिंग (FKG): 9957555966; मरियानी (MXN): 6001882410; सिमलगुरी (SLGR): 8789543798; तिनसुकिया (NTSK): 9957555959; डिब्रूगढ़ (DBRG): 9957555960 नंबर जारी किए हैं। साथ ही रेल मंत्रालय ने गुवाहाटी स्टेशन के लिए 0361-2731621, 0361-2731622 और 0361-2731623 नंबर जारी किए।

साभार : इंडिया टीवी

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www.amazon.in/dp/9392581181/

https://www.flipkart.com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

बारिश और बाढ़ के बाद अब गुजरात में चक्रवात असना का खतरा

अहमदाबाद. गुजरात में भारी बारिश और बाढ़ के बीच अरब सागर से आगे बढ़ रहा चक्रवात …