गुरुवार, दिसंबर 18 2025 | 05:14:21 PM
Breaking News
Home / मनोरंजन / उत्तर प्रदेश में भी टैक्स फ्री हुई फिल्म द साबरमती रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश में भी टैक्स फ्री हुई फिल्म द साबरमती रिपोर्ट

Follow us on:

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को फिल्म “द साबरमती रिपोर्ट” देखी. इस फिल्म को उत्तर प्रदेश ट्रैक्स फ्री कर दिया गया है. वहीं मुख्यमंत्री ने फिल्म देखने के बाद कहा कि फिल्म के जरिए षड्यंत्रों का पर्दाफाश हुआ है. इसके लिए उन्होंने फिल्म अभिनेता विक्रांत मेस्सी और उनकी टीम को बधाई दी. उन्होंने फिल्म एक्टर और उनकी टीम से मुलाकात भी की.

फिल्म देखने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “मैं “द साबरमती रिपोर्ट” की पूरी टीम को बधाई देता हूं जिन्होंने इस सत्य के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए वास्तविक सत्य को देश की जनता को फिल्म के माध्यम से बाहर लाने का प्रयास किया है. हर भारतवासी को “द साबरमती रिपोर्ट” फिल्म को देखना चाहिए और सत्य के नजदीक जाने का प्रयास करना चाहिए.”

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘ उन चेहरों को जो राजनीतिक स्वार्थ के लिए देश के खिलाफ षड्यंत्र कर रहे हैं. उन चेहरों को पहचानने के साथ-साथ उनका पर्दाफाश करने की भी आवश्यकता है. इस प्रकार के साहसिक कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए, लोग इस सत्य को अधिक से अधिक देखें इस दृष्टि से राज्य सरकार की ओर से हम इस फिल्म को टैक्स फ्री करेंगे.’

गुमराह कर रही बीजेपी- कांग्रेस

वहीं कांग्रेस प्रदेश अंशू अवस्थी ने कहा कि साबरमती फिल्म तथ्यों से खिलवाड़ है. भारतीय जनता पार्टी इस देश और प्रदेश के के युवाओं, किसानों आम आदमी के वर्तमान और भविष्य की चिंता ना कर सिर्फ तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर गुमराह करने की कोशिश कर रही है. समाज में विद्वेष फैलाने की कोशिश कर रही और जनता ने तो भाजपा को इसलिए चुना था कि वह बेरोजगारी दूर करेगी.

उन्होंने कहा कि जनता ने चुना था कि अपराध कम करेगी, भ्रष्टाचार कम करेगी, लेकिन भाजपा जनता से जुड़े मुद्दों पर फेल हो चुकी है. थानों तहसीलों में भ्रष्टाचार जमकर बढ़ गया है. 19 पेपर उत्तर प्रदेश में लीक हो गए. दलितों और महिलाओं पर अत्याचार बढ़ गया. इसलिए तथ्यों पर गुमराह कर समाज में विद्वेष फैलाकर जनता के मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहती है. समाज इसे कभी स्वीकार नहीं करेगा.

साभार : एबीपी न्यूज़

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

अभिनेता सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का टीजर जारी

मुंबई. लंबे वक्त से सनी देओल स्टारर फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का फैंस बेसब्री से इंतजार …