रविवार, दिसंबर 22 2024 | 05:00:37 PM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तरप्रदेश / संभल में 46 साल बाद खुले मंदिर में भंडारे के लिए उमड़ी भक्तों की भारी भीड़

संभल में 46 साल बाद खुले मंदिर में भंडारे के लिए उमड़ी भक्तों की भारी भीड़

Follow us on:

लखनऊ. संभल के थाना नखासा क्षेत्र के मौहल्ला खग्गू सराय में स्थित प्राचीन श्री कार्तिकेश्वर महादेव मंदिर के कपाट 46 साल बाद शनिवार रात खोले गए। भगवान हनुमान जी को चोला चढ़ाया गया और आरती के बाद भंडारे का आयोजन हुआ। बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे और प्रसाद ग्रहण किया। भजन-कीर्तन के साथ श्रद्धालु झूमते नजर आए।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस और पीएसी बल तैनात रहा। मंदिर परिसर और श्रद्धालुओं की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया और भंडारा शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।

राजेश सिंघल का बयान

भाजपा पश्चिम के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल ने कहा कि, 46 साल बाद भगवान शिव और हनुमान जी के मंदिर के ताले खुले हैं। विधि-विधान से पूजा-अर्चना और आरती हुई। श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ लिया। उन्होंने संभल को एक धार्मिक और ऐतिहासिक नगरी बताते हुए कहा कि, यहां 68 तीर्थ और 19 कूप हैं, जो इसे तीर्थ नगरी का दर्जा देते हैं।

संभल की परिक्रमा का महत्व

सिंघल ने कहा कि, संभल की 24 कोसी परिक्रमा का महत्व अयोध्या और वृंदावन की परिक्रमा के बराबर है। दीपावली के बाद आयोजित परिक्रमा में इस वर्ष तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि जिस मंदिर के ताले 46 वर्षों बाद खुले हैं, वह 68 तीर्थों में से एक है।

श्रद्धालुओं में उत्साह

ताले खुलने की खुशी में श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया और मंदिर में पूजा-अर्चना की। यह आयोजन क्षेत्र में चर्चा का केंद्र बना हुआ है, और बड़ी संख्या में लोग मंदिर के दर्शन के लिए उमड़ रहे हैं।

साभार : दैनिक भास्कर

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क के घर की काटी गई बिजली आपूर्ति, एफआईआर भी दर्ज

लखनऊ. समाजवादी पार्टी के संभल से सांसद जिया उर रहमान बर्क पर बिजली चोरी का आरोप …