गुरुवार, दिसंबर 19 2024 | 06:30:33 AM
Breaking News
Home / राज्य / बिहार / राज्यसभा में जेडीयू के संसदीय दल के नेता संजय झा बने कार्यकारी अध्यक्ष

राज्यसभा में जेडीयू के संसदीय दल के नेता संजय झा बने कार्यकारी अध्यक्ष

Follow us on:

पटना. जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में संजय झा को जेडीयू का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. इसकी चर्चा पहले से ही थी, जिस पर अब मुहर लग चुकी है. कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद संजय झा ने कहा कि उनकी कोशिश रहेगी कि जेडीयू राष्ट्रीय स्तर की पार्टी बने और ये हम अपने नेता को गिफ्ट कर सकें. जिनको लगता था कि नीतीश कुमार अब खत्म हो गए हैं. इस बार के चुनाव में बिहार ने दिखा दिया कि नीतीश कुमार की प्रासंगिकता आज भी वैसी है.

 बिहार के लिए स्पेशल पैकेज की बात की

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने नई जिम्मेदारी दी है, उस पर खरा उतर सकूं यही कोशिश रहेगी. बिहार को स्पेशल पैकेज मिले. फाइनेंस कमीशन का कमेंट आया है. मक़सद है कि बिहार को मदद मिले ताकि स्टैंड आउट हो. झारखंड में बीजेपी के साथ लड़े इस पर हम बीजेपी से बात करेंगे. बता दें कि संजय झा नीतीश कुमार के काफी विश्वसनीय और खास जेडीयू नेताओं में रहे हैं. वो राज्यसभा में जेडीयू संसदीय दल के नेता भी बनाए गए हैं. वो सवर्ण जाति आते हैं. बिहार में नीतीश कुमार को एनडीए के साथ लाने में संजय झा की बड़ी भूमिका रही है.

बैठक में कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

बिहार के सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में दिल्ली में आयोजित जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं. बिहार को स्पेशल स्टेटस देने की मांग भी की गई है. साथ ही झारखंड में बीजेपी के साथ चुनाव लड़ने पर चर्चा हुई है. बैठक में देश के मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य पर भी बातचीत हुई. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, सांसद संजय झा, जेडीयू मंत्री अशोक चौधरी  और दिलेश्वर कामैत के अलावा तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.

साभार : एबीपी न्यूज

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www.amazon.in/dp/9392581181/

https://www.flipkart.com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया दरभंगा एम्स का शिलान्यास, कई सड़कों और रेलमार्ग की भी दी सौगात

पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर हैं। दरभंगा एम्स (Darbhanga AIIMS) के अपने …