शुक्रवार, नवंबर 15 2024 | 02:03:28 PM
Breaking News
Home / राज्य / दक्षिण-भारत / सोना तस्करी करते हुए पकड़ा गया वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर का पीए

सोना तस्करी करते हुए पकड़ा गया वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर का पीए

Follow us on:

नई दिल्ली. कांग्रेस नेता और केरल की तिरुवनंतपुरम सीट से मौजूदा सांसद शशि थरूर के पर्सनल असिस्टेंट शिव कुमार प्रसाद को दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया है। शिवकुमार एयरपोर्ट में अपने किसी आदमी से विदेश से लाए गोल्ड का हैंड ओवर ले रहा था। इसी दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से कुल 500 ग्राम सोना बरामद किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, शिव कुमार प्रसाद दुबई से आये एक व्यक्ति को रिसीव करने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट आया था। दोनों लोगों को तब गिरफ्तार किया गया जब यात्री प्रसाद को लगभग 500 ग्राम सोना सौंपने की कोशिश कर रहा था। सूत्रों ने कहा, ‘प्रसाद के पास हवाई अड्डा प्रवेश परमिट कार्ड है जो उन्हें हवाईअड्डा परिसर तक पहुंचने की इजाजत देता है। उन्होंने हवाईअड्डा परिसर में प्रवेश किया और यात्री के साथ पकड़े जाने पर उन्हें एक पैकेट मिला।’ सीमा शुल्क अधिकारियों ने कहा कि प्रसाद और यात्री दोनों को पकड़ा गया है। मामले की जांच चल रही है।

शशि थरूर ने इस मामले पर हैरानी जताते हुए एक्स पर लिखा, ‘मैं अपने एक पूर्व स्टाफ से जुड़ी घटना के बारे में सुनकर हैरान रह गया। वह (शिव कुमार प्रसाद) 72 साल के रिटायर्ड व्यक्ति हैं। उनका डायलिसिस होता है। उन्हें अनुकंपा पर पार्ट टाइम बेसिस पर रखा गया था। मैं मामले की जांच में अधिकारियों का पूरा समर्थन करता हूं। कानून को अपना काम करना चाहिए।’

उधर, केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने शशि थरूर के कथित सहयोगी की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस और सीपीएम की आलोचना करते हुए उन्हें “सोने के तस्करों का गठबंधन” करार दिया। चंद्रशेखर ने एक्स पर लिखा, ‘पहले मुख्यमंत्री सचिव सोने की तस्करी में शामिल थे, अब कांग्रेस सांसद के पीए को सोने की तस्करी के लिए हिरासत में लिया गया। सीपीएम और कांग्रेस- दोनों आईएनडीआई गठबंधन सहयोगी- सोने के तस्करों का गठबंधन।’

साभार : अमर उजाला

फेसबुक पेज : https://www.facebook.com/profile.php?id=61558434413602

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

सुप्रीम कोर्ट ने जेडीएस नेता और पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को जमानत देने से किया इनकार

बेंगलुरु. कर्नाटक के JDS नेता और पूर्व सांसद प्रज्जवल रेवन्ना को रेप के मामले में …