सोमवार, मई 13 2024 | 10:44:02 AM
Breaking News
Home / राष्ट्रीय / चंगाई सभा में धर्मांतरण का आरोप लगने के बाद एक गिरफ्तार

चंगाई सभा में धर्मांतरण का आरोप लगने के बाद एक गिरफ्तार

Follow us on:

रायपुर. जशपुर के दोकड़ा गांव में चंगाई सभा करने का मामला सामने आया है। चंगाई सभा में धर्मांतरण कराने की बात सामने आई है। इसकी शिकायत पर दोकड़ा थाना पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंच कर रफेल खलखों (50) नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। वहीं ओडिशा ईसाई मिशनरी का पास्टर (पादरी) पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गया।

दरअसल, दोकड़ा ग्राम से लगे करमटोली बस्ती में ओडिशा से आए कुछ लोगों के द्वारा चंगाई प्रार्थना किया जा रहा था। मौके पर लगभग 500 लोग मौजूद थे। वहीं इस चंगाई सभा के कार्यक्रम की अनुमति नहीं थी। इसकी भनक लगते ही बस्ती के लोग दोकड़ा चौकी पहुंच गए और पुलिस को मामले की जानकारी दी।

ओडिशा का रहने वाला है फरार पास्टर

ग्रामीणों की सूचना पर दोकड़ा चौकी पुलिस वहां तत्काल पहुंच गयी लेकिन पुलिस के आने से पहले चंगाई सभा करा रहे पास्टर मौके से फरार हो गए। दोकड़ा चौकी पुलिस ने चंगाई प्रार्थना का आयोजन करा रहे लोगों को दोकड़ा चौकी लाकर उनका बयान दर्ज किया। फरार पास्टर ​​​​​​​ओडिशा के तलसरा सुंदरगढ़ का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि वह अपने 5 साथियों के साथ आया था।

चंगाई सभा पर ग्रामीणों ने​​​​​​​ किया बवाल

हिंदू संगठन के प्रमुख दिनेश प्रसाद ने बताया कि पोलियो जैसी जटिल बीमारी के मरीजों को स्वस्थ्य करने के लिए करमटोली गांव के खेल मैदान में चंगाई सभा आयोजित की गई थी। चंगाई सभा की आड़ में बेखौफ धर्मांतरण का आयोजन देख कर ग्रामीणों ने जमकर बवाल किया और पुलिस को शिकायत की थी। इस मामले में पुलिस ने धर्मांतरण का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।

दो लोगों पर मामला दर्ज

एएसपी उमेश कुमार कश्यप ने बताया कि चौकी दोकडा में करम टोली गांव में एक धार्मिक कार्यक्रम कि सूचना मिली थी। इसमें पुलिस के द्वारा तस्दीक किया गया। तहसीलदार द्वारा मौके पर पहुंच कर कार्यक्रम को रुकवाया गया। धार्मिक भावना को आहत करने की ग्रामीणों की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ धारा 153 क और 295 क के तहत मामला दर्ज किया गया है।

साभार : दैनिक भास्कर

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www।amazon.in/dp/9392581181/

https://www।flipkart.com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

तीसरे चरण में दोपहर तीन बजे तक देशभर में 50.71 फीसदी मतदान

नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में आज 11 राज्यों की 93 सीटों …