शनिवार, अप्रैल 26 2025 | 01:51:44 AM
Breaking News
Home / राज्य / बिहार / वक्फ संशोधन बिल का समर्थन करने के कारण जेडीयू के दो मुस्लिम नेताओं ने दिया त्यागपत्र

वक्फ संशोधन बिल का समर्थन करने के कारण जेडीयू के दो मुस्लिम नेताओं ने दिया त्यागपत्र

Follow us on:

पटना. ऐसा लग रहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी ने वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन कर गलती कर दी है. मोहम्मद कासिम अंसारी के बाद जेडीयू के नेता मोहम्मद शाहनवाज मलिक ने भी इस्तीफा दे दिया है. वे जमुई के जिलाध्यक्ष थे. अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव भी थे. जेडीयू ने वक्फ संशोधन बिल का समर्थन किया है और इस्तीफे के पीछे का कारण यही है.

शाहनवाज मलिक ने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को यह त्यागपत्र लिखा है. उन्होंने पार्टी के प्राथमिक सदस्य एवं अन्य जिम्मेदारियों से इस्तीफा दिया है. शाहनवाज मलिक ने इसकी जानकारी (कॉपी की प्रतिलिपि) जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा को भी दी है. पार्टी के अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद अशरफ अंसारी को भी इसके बारे में लिखित तौर पर बताया है.

मलिक ने क्या है लिखा है पत्र में?

इस्तीफा वाला पत्र गुरुवार (03 अप्रैल, 2025) की तारीख का है. जेडीयू नेता और विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे मोहम्मद कासिम ने अपने इस्तीफा जो बात लिखी थी वही बात शाहनवाज मलिक ने भी लिखी है. कहा जाए तो पूरी लाइन ही वही है. सीएम नीतीश कुमार के लिए मलिक ने त्यागपत्र में लिखा है, “हम जैसे लाखों-करोड़ों भारतीय मुसलमानों का अटूट विश्वास था कि आप विशुद्ध रूप से सेक्युलर विचारधारा के ध्वजवाहक हैं, लेकिन अब यह यकीन टूट गया है.”

‘जेडीयू और नीतीश कुमार दोनों को अलविदा कहता हूं’

शाहनवाज मलिक ने कहा कि नीतीश कुमार ने वक्फ पर समर्थन दिया है यह बहुत ही अफसोस की बात है. इसके चलते मैं आज इस्तीफा दे रहा हूं. जिस तरह से ललन सिंह ने तेवर के साथ अपनी बात रखी है यह हम लोगों के लिए बहुत ही दुखद है. बहुत इंतजार के बाद, बहुत उम्मीद के बाद, सारी बात सामने आने के बाद हम मुसलमानों का दिल टूटा है. जेडीयू और नीतीश कुमार दोनों को अलविदा कहता हूं.

साभार : एबीपी न्यूज

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

राहुल गांधी बिहार में ‘नौकरी दो, पलायन रोको’ यात्रा में हुए शामिल

पटना. राहुल गांधी की बिहार दौरे की शुरुआत लेनिनग्राद के नाम से मशहूर बेगूसराय की …