पटना. जनशक्ति जनता दल अध्यक्ष व महुआ से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी को नेतागिरी छोड़ रसोइया या मछुआरा बन जाना चाहिए। जिंदगी भर मछली ही पकड़ते रह जाएंगे और देश अंधकार में चला जाएगा। रोज़गार की बात करें, यहां रोज़गार मिल ही नहीं रहा। जलेबी छानने से, मछली पकड़ने से कुछ नहीं होगा। उन्हें रसोइया होना चाहिए था, नेतागिरी में क्यों आ गए।
तेज प्रताप यादव ने कहा कि कल तेजस्वी यादव महुआ गए थे और वहां का विधायक महुआ के लोगों पर लाठीचार्ज कराया। सामाजिक न्याय की बात करते हैं और गरीब जनता को पिटवा रहे हैं। राघोपुर में मेरा कार्यक्रम है। राघोपुर में 2 जगह हेलीकॉप्टर उतारेंगे। बता दें कि रविवार को तेजस्वी यादव ने महुआ में जाकर राजद उम्मीदवार का प्रचार करते हुए वोट मांगा था, जिसके बाद अब तेज प्रताप यादव ने प्रतिक्रिया दी है।
SHABD
‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/
आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:
https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6
यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक
Matribhumisamachar


