गुरुवार, दिसंबर 18 2025 | 06:15:44 PM
Breaking News
Home / राष्ट्रीय / संजय गर्ग ने भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) के महानिदेशक का पदभार संभाला

संजय गर्ग ने भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) के महानिदेशक का पदभार संभाला

Follow us on:

केरल कैडर के 1994 बैच के आईएएस अधिकारी श्री संजय गर्ग ने 1 नवंबर, 2025 को भारतीय मानक ब्यूरो के महानिदेशक का पदभार संभाल लिया है।

श्री गर्ग को तीन दशकों से अधिक के विविध प्रशासनिक अनुभव के साथ कृषि, खाद्य रसद, रक्षा उद्योग क्षेत्र, औद्योगिक संवर्धन, वित्त और राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न सामाजिक और अन्य क्षेत्रों में रणनीतिक योजना, नीति निर्माण और कार्यान्वयन में विशेषज्ञता प्राप्त है।

श्री गर्ग ने बीआईएस के महानिदेशक का पदभार संभालने से पहले कृषि, अनुसंधान और शिक्षा विभाग (डेयर) में अतिरिक्त सचिव और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) में सचिव के रूप में कार्य किया है। डेयर और आईसीएआर में उन्होंने अनुसंधान प्रबंधन और प्रशासन में आईटी के अनुप्रयोग के माध्यम से डिजिटल परिवर्तन का नेतृत्व किया। उन्होंने किसानों को सीधे कृषि वैज्ञानिकों से जोड़ने वाले किसान सारथी पोर्टल के विस्तार में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

देश में विश्व बैंक परियोजनाओं के प्रबंधन और प्रशासन, रक्षा उद्योग क्षेत्र के संवर्धन और विनियमन, चमड़ा उद्योग क्षेत्र के संवर्धन सहित अन्य औद्योगिक संवर्धन पहलों में श्री गर्ग ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

श्री संजय गर्ग बीआईएस के महानिदेशक के रूप में आईईसी में भारत की राष्ट्रीय समिति के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य करेंगे।

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

द्रौपदी मुर्मु ने राष्ट्रपति भवन में परमवीर दीर्घा का उद्घाटन किया

राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने आज (16 दिसंबर, 2025) विजय दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति …