पटना. पहले चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आज फतुहा विधानसभा क्षेत्र में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद तथा एनडीए के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने लोजपा प्रत्याशी रूपा कुमारी के समर्थन में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने रूपा कुमारी को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने की अपील की।
इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि एनडीए प्रचंड बहुमत से बिहार में सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि जनता विकास और सुशासन को चुनेगी, जंगल राज को नहीं।
वहीं, पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वादा किया है कि बिहार में आयुध कारखाना खोला जाएगा। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि एनडीए आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।
SHABD
‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/
आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:
https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6
यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक
Matribhumisamachar


