बुधवार, दिसंबर 24 2025 | 07:12:19 PM
Breaking News
Home / राज्य / दक्षिण-भारत / मंगलवार सुबह आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में महसूस किए गए भूकंप के झटके

मंगलवार सुबह आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में महसूस किए गए भूकंप के झटके

Follow us on:

विशाखापत्तनम. आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू जिले में मंगलवार की सुबह 3.7 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। भूकंप के झटके पड़ोसी विशाखापत्तनम (विजाग) जिले में भी महसूस किए गए। अधिकारियों ने बताया कि भूकंप की तीव्रता कम होने के कारण अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान या संपत्ति के क्षतिग्रस्त होने की कोई खबर नहीं मिली है।

कर्नाटक के विजयपुरा में आया भूकंप

वहीं, कर्नाटक के विजयपुरा जिले में मंगलवार सुबह हल्का भूकंप आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.9 मापी गई। कर्नाटक राज्य प्राकृतिक आपदा निगरानी केंद्र (केएसएनडीएमसी) ने यह जानकारी दी। भूकंप सुबह 7:49 मिनट पर आया और इसका केंद्र विजयपुरा तालुका के भूतनल टांडा से लगभग 3.6 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में स्थित था। अधिकारियों ने बताया कि यह भूकंपीय घटना मामूली थी और इससे कोई नुकसान नहीं हुआ।

केएसएनडीएमसी ने एक बयान में बताया कि दर्ज किए गए निर्देशांक 16.91 डिग्री उत्तरी अक्षांश एवं 75.75 डिग्री पूर्वी देशांतर थे और भूकंप का केंद्र सतह से पांच किलोमीटर नीचे था। बयान में कहा गया है, “विजयपुरा जिले में केएसएनडीएमसी नेटवर्क ने 2.9 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया, जिसका केंद्र विजयपुरा तालुका के भूतनल टांडा से 3.6 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में स्थित है।”

साभार : इंडिया टीवी

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

केरल स्थानीय निकाय मतगणना में शशि थरूर के गढ़ तिरुवनंतपुरम में एनडीए की जीत

तिरुवनंतपुरम. केरल के स्थानीय निकाय चुनावों की मतगणना जैसे-जैसे अंतिम दौर में पहुंच रही है, राज्य …