मुंबई. जब ‘बाहुबली’ आई थी, तो सिनेमा हॉल में सिर्फ फिल्म नहीं चली थी, बल्कि एक महाकाव्य जीवंत हुआ था. फिर आई ‘बाहुबली 2’, जिसने दर्शकों को भावनाओं, शक्ति और बदले के ऐसे जाल में बांधा कि हर फ्रेम इतिहास बन गया. इसके बाद एसएस राजामौली दर्शकों के बीच दोनों फिल्मों को जोड़कर एक पिल्म लेकर आए ‘बाहुबलीः द एपिक’, जो इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा रही है. अब इन तीनों फिल्मों के बाद अगर आप सोच रहे हैं कि ये बाहुबली का अंत होगा. तो आप गलता है… क्योंकि ये अंत नहीं बल्कि इसके आगे की अनंत कहानी का आगाज होने वाला है और फिल्म का नाम होगा ‘बाहुबली द इटरनल वॉर’. अमरेंद्र बाहुबली की ये कहानी भी धांसू होने वाली है. फिल्म का टीजर सामने आया है, जिसके देखने के बाद आंखें फटी की फटी रह जाएगी.
31 अक्टूबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले वीकेंड पर 24.35 करोड़ का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को दर्शकों से मिले प्यार के बाद अब मेकर्स ने बाहुबली की कहानी को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है, लेकिन एक ट्विस्ट के साथ. ट्विस्ट ये है कि बाहुबली की कहानी अब एनिमेशन वर्जन के साथ आगे बढ़ाई जाएगी, जिसका टाइटल होगा ‘बाहुबलीः द इटरनल वॉर’. मेकर्स ने इसकी टीजर जारी किया है.
‘बाहुबलीः द इटरनल वॉर’ का धांसू टीजर जारी
बाहुबलीः द इटरनल वॉर का टीजर में इस ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी की मूल कहानी की झलक ही दिखाई गई है, जिससे पता चलता है कि बाहुबली और इंद्रा की कहानी आगे बढ़ने वाली है. इसके अलावा टीजर से एक बात और जाहिर होती है कि ये फिल्म शिव भक्ति पर आधारित होगी. 2 मिनट और 27 सेकेंड के इस टीजर में जबरदस्त एनिमेशन है.
बाहुबलीः द इटरनल वॉर, बाहुबली सीरीज की पहली एनिमेटेड वर्जन है, जिसकी कहानी अलग समय पर आधारित होगी. इस फिल्म में अमरेंद्र बाहुबली की विरासत को एक अलग नजरिए के साथ पेश किया जाएगा. बाहुबलीः द इटरनल वॉर को ईशान शुक्ला बना रहे हैं. ईशान ‘स्टार वॉर्सः विजन’ और ‘द बैंडिट्स ऑफ गोलक’ जैसे प्रोजेक्ट्स के लिए मशहूर हैं और अब बाहुबली की कहानी को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी उन्होंने अपने कंधे पर ले ली है. ये एक 3डी एनिमेटेड फिल्म है, जिसकी कहानी को राजामौली डायरेक्टर ईशान शुक्ला के साथ मिलकर अनोखे अंदाज में पेश करने वाले हैं.
भारी-भरकम है बजट
रिपोर्ट्स के मानें तो इस फिल्म को 120 करोड़ के बजट में बनाया गया है और इसी के साथ ये भारतीय सिनेमा की अब तक की सबसे महंगी एनिमेटेड फिल्मों में से एक बन गई है. मेकर्स ने इसे बनाने में ढाई साल लगाए हैं.
बाहुबलीः द एपिक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
वहीं, सिनेमाघरों में बाहुबलीः द एपिक ने भी धमाल मचा रखा है. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने 9 .65 करोड़ के साथ ओपनिंग की, दूसरे दिन फिल्म ने 7.25 और तीसरे दिन यानी रविवार को 6.3 करोड़ का कलेक्शन किया. प्रीमियर डे को मिलाकर इस फिल्म ने पहले हफ्ते ही 24.35 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. वहीं 2015 में रिलीज हुई बाहुबलीः द बिगनिंग ने दुनियाभर में 650 करोड़ और बाहुबलीः द कन्क्लूजन ने 1788.06 करोड़ कमाए थे.
साभार : न्यूज18
‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/
आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:
https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6
यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक
Matribhumisamachar


