सोमवार, दिसंबर 08 2025 | 07:14:32 PM
Breaking News
Home / राज्य / जम्मू और कश्मीर / पुंछ सेक्टर में एलओसी के पास पकड़ा गया एक पाकिस्तानी नागरिक

पुंछ सेक्टर में एलओसी के पास पकड़ा गया एक पाकिस्तानी नागरिक

Follow us on:

जम्मू. जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा से एक पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा गया है। आगे की जांच जारी है। ये जानकारी सेना के एक अधिकारी के हवाले से सामने आई है।

बीती रात पाकिस्तान ने किया था सीजफायर का उल्लंघन

ये पाकिस्तानी नागरिक ऐसे समय में पकड़ा गया है, जब जम्मू कश्मीर में LoC पर पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। बीती रात पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा के पार चौकियों से फायरिंग की थी। मिली जानकारी के मुताबिक, 5-6 मई 2025 की रात को, पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुल्ला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर के आसपास के इलाकों में नियंत्रण रेखा के पार चौकियों से बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की। भारतीय सेना ने भी पाक सेना को मुंहतोड़ जवाब दिया।

बडगाम जिले में दो आतंकवादियों के सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया

इससे पहले खबर सामने आई थी कि जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में दो आतंकवादियों के सहयोगियों को हथियार और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया गया था। बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ लगातार एक्शन लिया जा रहा है। इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी। श्रीनगर के बाहरी इलाके बुचपोरा कस्बे में नाका चेकिंग अभियान के दौरान आतंकवादियों के सहयोगियों को पकड़ा गया। सुरक्षा बलों ने उनके कब्जे से एक पिस्तौल, एक ग्रेनेड और 15 जिंदा कारतूस बरामद किए।

गौरतलब है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत एक्शन मोड में नजर आ रहा है। भारत के रुख को देखकर पाकिस्तान घबराया हुआ है और उसे भारत के हमले का खतरा नजर आ रहा है। इसीलिए पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और LoC पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। देखना ये होगा कि अब भारत क्या एक्शन लेता है।

साभार : इंडिया टीवी

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

दिल्ली ब्लास्ट केस में एनआईए ने जम्मू-कश्मीर में मौलवी इरफान अहमद वागे के घर सहित 10 ठिकानों पर मारे छापे

जम्मू. सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय जाँच एजेंसी ने सोमवार को दिल्ली विस्फोट मामले में …