मंगलवार, दिसंबर 09 2025 | 01:19:57 PM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / पाकिस्तान ने लगातार शत्रुता और सीमा पार आतंकवाद से सिंधु जल संधि की भावना को कमज़ोर किया है: डॉ. मनसुख मांडविया

पाकिस्तान ने लगातार शत्रुता और सीमा पार आतंकवाद से सिंधु जल संधि की भावना को कमज़ोर किया है: डॉ. मनसुख मांडविया

Follow us on:

नई दिल्ली. श्रम और रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा है कि पाकिस्तान ने लगातार शत्रुता और सीमा पार आतंकवाद से सिंधु जल संधि की भावना को कमज़ोर किया है। वे आज दोहा में सामाजिक विकास के लिए द्वितीय विश्व शिखर सम्मेलन के पूर्ण सत्र में भारत का राष्ट्रीय वक्तव्य दे रहे थे। श्रम और रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा कि पाकिस्तान ने भारत की परियोजनाओं में बाधा डालने के लिए संधि तंत्र का बार-बार दुरुपयोग किया है। उन्होंने कल पाकिस्तान के राष्ट्रपति द्वारा भाषण में भारत के बारे में रखे गए कुछ अनुचित संदर्भों पर कड़ी आपत्ति जताई।

श्रम और रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने इसे भारत के खिलाफ दुष्प्रचार फैलाकर दुनिया का ध्यान सामाजिक विकास पर केंद्रित करने से हटाने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय मंच का दुरुपयोग बताया। उन्‍होंने कहा कि पाकिस्तान को भारत के आंतरिक मामलों पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है। श्रम और रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया कहा कि पाकिस्तान को आत्म-मूल्‍यांकन और विकास से जुड़ी अपनी गंभीर चुनौतियों का समाधान करने पर ध्‍यान केंद्रित करना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान अंतरराष्ट्रीय समुदाय की मदद पर ही निर्भर रहता है।

डॉ. मांडविया ने दोहा में सामाजिक विकास पर आयोजित द्वितीय विश्व शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्व में गरीबी उन्मूलन और सामाजिक सुरक्षा में देश की परिवर्तनकारी प्रगति पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सामाजिक प्रगति तभी संभव है, जब नीति के केंद्र में जनता हो और विकास एक साझा प्रयास बन जाए। डॉ. मांडविया ने प्रधानमंत्री मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास’ के दृष्टिकोण का भी उल्‍लेख किया। उन्होंने कहा कि भारत का विकास पथ ग्‍लोबल साउथ के लिए एक अनुकरणीय विकास मॉडल प्रस्तुत करता है।

SHABD

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

यमन में दो मुस्लिम देशों सऊदी अरब और यूएई के बीच छिड़ गया भयंकर युद्ध

सना. यमन को लेकर सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के बीच तनाव बढ़ रहा …