शुक्रवार, जनवरी 23 2026 | 11:16:57 PM
Breaking News
Home / मनोरंजन / 32 वर्षीय प्रसिद्ध ट्रैवल इंफ्लुएंसर अनुनाय सूद की मौत, कारण स्पष्ट नहीं

32 वर्षीय प्रसिद्ध ट्रैवल इंफ्लुएंसर अनुनाय सूद की मौत, कारण स्पष्ट नहीं

Follow us on:

मुंबई. दुबई के मशहूर ट्रैवल इन्फ्लुएंसर और फोटोग्राफर अनुनय सूद अब इस दुनिया में नहीं रहे। मात्र 32 साल की उम्र में उन्होंने हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया। उनकी मौत की खबर ने सोशल मीडिया पर हर किसी को सदमे और हैरानी में डाल दिया है। उनके परिवार ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट जारी कर उनके निधन की पुष्टि की है, हालांकि मौत का कारण अभी तक सामने नहीं आया है। बताया जा रहा है कि अनुनय सूद इन दिनों अमेरिका के लास वेगास में थे, और वहीं से उन्होंने अपनी आखिरी पोस्ट शेयर की थी।

परिवार का शोक संदेश, प्राइवेसी की अपील

​परिवार ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “हमारे प्रिय अनुनय सूद के निधन की खबर साझा करते हुए हमें गहरा दुख हो रहा है।” पोस्ट में आगे कहा गया, “इस कठिन समय में आप सभी से समझ और प्राइवेसी की अपील करते हैं। कृपया प्रॉपर्टी के आसपास भीड़ न लगाएं। अनुनय के परिवार और प्रियजनों के लिए प्रार्थना करें ताकि उनकी आत्मा को शांति मिले।” यह संदेश पढ़कर लाखों फॉलोअर्स की आंखें नम हो गईं।

ट्रेवल दुनिया के सितारे थे अनुनय सूद

​अनुनय सूद कोई साधारण इन्फ्लुएंसर नहीं थे। वे एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर और ट्रैवल कंटेंट क्रिएटर थे, जिनके इंस्टाग्राम पर 14 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स और यूट्यूब पर 3.8 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स थे। उनकी रील्स, व्लॉग्स और खूबसूरत ट्रैवल फोटोज ने, लाखों लोगों को दुनिया घूमने की प्रेरणा दी थी।
साल 2022, 2023 और 2024 में फोर्ब्स इंडिया की टॉप 100 डिजिटल स्टार्स लिस्ट में उनका नाम शामिल रहा। फोर्ब्स ने उन्हें “दुबई बेस्ड फोटोग्राफर जो दुनिया को अपने कैमरे से देखना पसंद करता है” कहकर सम्मानित किया था। अनुनय की जर्नी बेहद साधारण लेकिन प्रेरणादायक रही। वे अपनी ट्रेवलिंग को कैमरे में कैद करते और दुनिया से शेयर किया करते। स्विट्जरलैंड के शांत पहाड़ों से लेकर लास वेगास की चमकदार गलियों तक, उनकी हर पोस्ट में एक अलग ही खूबसूरती देखनी को मिलती थी।

सोशल मीडिया पर शोक की लहर

​अनुनय के निधन की खबर फैलते ही X और इंस्टाग्राम पर ट्रेंडिंग हो शुरू हो चुका है। फैंस लिख रहे हैं, “तुम्हारी ट्रैवल स्टोरीज ने हमें हिम्मत दी दुनिया देखने की। कुछ ने लिखा RIP अनुनय भाई।” कई सेलेब्स ने भी अनुनय को श्रद्धांजलि दी।
साभार : नवभारत टाइम्स

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

सोनी मैक्स अवॉर्ड-विनिंग एनिमेटेड फिल्म महावतार नरसिम्हा का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर करेगा

भारतीय पौराणिक कथाओं पर आधारित, यह फिल्म 24 जनवरी को भारतीय घरों में विश्वास, न्याय …