शनिवार, जनवरी 24 2026 | 05:10:52 PM
Breaking News
Home / राज्य / पंजाब / किसान आंदोलन के कारण पंजाब में शान-ए-पंजाब सहित 16 ट्रेनें बहुत देरी से चलीं

किसान आंदोलन के कारण पंजाब में शान-ए-पंजाब सहित 16 ट्रेनें बहुत देरी से चलीं

Follow us on:

चंडीगढ़. केंद्र सरकार से इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल 2025 को रद करने और पंजाब सरकार की ओर से लगाए जा रहे प्रीपेड मीटर को हटाने की मांग को लेकर किसानों ने शुक्रवार को दोपहर एक बजे से तीन बजे तक राज्य भर में 15 स्थानों पर रेलवे ट्रैक पर धरना दिया।

इस कारण दिल्ली-अमृतसर शान-ए-पंजाब और फिरोजपुर- नांदेड़ एक्सप्रेस सहित 17 ट्रेनें तीन घंटे की देरी से रवाना हुईं। ट्रेनों के देरी से चलने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

ठंड के बीच यात्री रेलवे स्टेशनों पर ही ट्रेनों के चलने का इंतजार करते रहे। रेलवे ने भी किसान आंदोलन के चलते इन ट्रेनों को पिछले स्टेशनों पर ही रोके रखा ताकि उन्हें रास्ते में कोई परेशानी न हो।

किसान आंदोलन के दौरान जालंधर, लुधियाना, फाजिल्का, मलोट सहित कई जिलों में में पुलिस ने किसानों को रेलवे ट्रैक पर पहुंचने से पहले ही रोक दिया। कुछ स्थानों पर पुलिस ने ट्रैक पर बैठे किसानों को हिरासत में लेकर ट्रैक को खाली करवाया।

कुछ जगह पर पुलिस ने सुबह ही किसान नेताओं को घरों में ही नजरबंद कर दिया। उधर, फिरोजपुर से हजूर साहिब जाने वाले यात्री मंदर सिंह ने बताया कि वे पांच सदस्यों के साथ यहां पहुंचे थे और उनकी टिकट बुक थीं, लेकिन ट्रेन के लेट होने से उन्हें करीब तीन घंटे स्टेशन पर बैठकर इंतजार करना पड़ा।

उनका कहना था कि ट्रेन यहां से लेट चलेगी तो आगे भी देर से पहुंचेगी, जिससे पूरा कार्यक्रम प्रभावित होगा। ट्रेनें जो रहीं प्रभावित और कहां रोकी गईं 14720 अमृतसर–बीकानेर को फिरोजपुर सिटी स्टेशन, 74968 लोहियां खास–फिल्लौर को लोहियां खास, 74936 फिरोजपुर कैंट–जालंधर सिटी को फिरोजपुर कैंट पर रोकी गई।

74654 डेरा बाबा नानक–अमृतसर को फिरोजपुर छावनी स्टेशन, 14622 फिरोजपुर-हजूर साहिब नांदेड़ एक्सप्रेस को फिरोजपुर कैंट, 54572 फिरोजपुर कैंट– लुधियाना को अजीतवाल, 74976 फाजिल्का–फिरोजपुर कैंट को लाधूका, 64552 छेहरटा-लुधियाना को अमृतसर, 20497 फिरोजपुर कैंट–हमसफर एक्सप्रेस को कासू बेगू, 74683 खेमकरण–भगतांवाला तरनतारन व भगतांवाला के बीच रुकी रही।

22485 फिरोजपुर कैंट–इंटरसिटी एक्सप्रेस को लुधियाना, 12497 शाने पंजाब एक्सप्रेस को टांगरा, 74691 अमृतसर–कादियां को कत्थू नंगल, 74671 अमृतसर–पठानकोट को जयंतीपुरा, 74605 ब्यास-तरनतारन को ब्यास व 74975 फिरोजपुर कैंट–फाजिल्कां को फिरोजपुर कैंट स्टेशन पर रोका गया । रेल प्रशासन ने बताया कि आंदोलन खत्म होने के बाद भी ट्रैकों की तकनीकी जांच और सुरक्षा औपचारिकताओं में समय लगा, जिसके कारण यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा।

साभार : दैनिक जागरण

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

कैप्टन अमरिंदर सिंह का भाजपा से मोहभंग, कांग्रेस में कर सकते हैं वापसी

चंडीगढ़. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का क्या बीजेपी से मोहभंग हो रहा …