रविवार, अप्रैल 27 2025 | 03:09:47 PM
Breaking News
Home / राष्ट्रीय / यह साल महात्मा गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने की शताब्दी है : मल्लिकार्जुन खरगे

यह साल महात्मा गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने की शताब्दी है : मल्लिकार्जुन खरगे

Follow us on:

गांधीनगर. गुजरात के अहमदाबाद में दो दिवसीय कांग्रेस अधिवेशन की शुरुआत मंगलवार (8 अप्रैल, 2025) को हुई. पहले दिन कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक सरदार वल्लभभाई पटेल नेशनल मेमोरियल में आयोजित हुई, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी मौजूद रहे. मल्लिकार्जुन खरगे ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यह साल महात्मा गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने की शताब्दी है. दिसंबर 1924 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी मेरे गृह राज्य कर्नाटक के बेलंगाव कांग्रेस अधिवेशन में अध्यक्ष बने थे. यह शताब्दी समारोह हमने 26 दिसंबर को कर्नाटक में मनाया. गुजरात की धरती पर पैदा हुई तीन महान हस्तियों ने कांग्रेस का नाम दुनिया भर में रोशन किया. दादा भाई नौरोजी, महात्मा गांधी और सरदार वल्लभ भाई पटेल- ये सभी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष रहे.

खरगे ने कहा कि गांधी जी ने हमें अन्याय के खिलाफ सत्य और अहिंसा का हथियार दिया. ये इतना मजबूत वैचारिक हथियार है कि इसके सामने कोई ताकत टिक नहीं सकती. आज Communal Division करके देश के बुनियादी मसलों से ध्यान भटकाया जा रहा है. दूसरी तरफ Oligarchic Monopoly देश के संसाधनों पर कब्जा करते हुए शासन को नियंत्रित करने की राह पर है.

धूमधाम से मनाएंगे पटेल जयंती

सरदार पटेल का जिक्र करते हुए मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि इसी साल 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की 150 वीं जयंती है. नेहरू उनको भारत की एकता का संस्थापक कहते थे. उनकी 150 वीं जयंती हम लोग देश भर में पूरे उल्लास से मनाएंगे. सरदार साहेब कांग्रेस के अध्यक्ष थे. उनके नेतृत्व में कराची कांग्रेस में मौलिक अधिकारों पर जो प्रस्ताव पारित हुए थे वह भारतीय संविधान की आत्मा है.

‘ये लोग पटेल और नेहरू के संबंधों को लेकर षडयंत्र करते हैं’

कांग्रेस अध्यक्ष ने बीजेपी और RSS पर निशाना साधते हुए कहा कि 140 सालों से देश में सेवा और संघर्ष के गौरवशाली इतिहास वाली कांग्रेस पार्टी के खिलाफ वातावरण बनाया जा रहा है. ये काम वो लोग कर रहे हैं जिनके पास अपनी उपलब्धियां दिखाने को कुछ भी नहीं है. आजादी की लड़ाई में अपना योगदान बताने को कुछ भी नहीं है. खरगे ने कहा कि वे सरदार पटेल और पंडित नेहरू के संबंधों को ऐसा दिखाने का षड्यंत्र करते हैं जैसे दोनों नायक एक दूसरे के खिलाफ थे जबकि सच्चाई ये है कि वो एक सिक्के के दो पहलू थे. तमाम घटनाएं और दस्तावेज इनके मधुर संबंधों के गवाह हैं.

‘मोदी सरकार ने गांधीजी और बाबा साहेब का अपमान किया’

RSS पर निशाना साधते हुए खरगे ने कहा कि जब संविधान बना तो RSS ने गांधी जी, पंडित नेहरू,अम्बेडकर और कांग्रेस की बहुत आलोचना की. रामलीला मैदान पर संविधान और इन नेताओं के पुतले जलाए. ये भी कहा कि संविधान में मनुवादी आदर्शों से प्रेरणा नहीं ली गई. मोदी सरकार को लेकर खरगे ने कहा कि मोदी सरकार ने संसद परिसर में गांधीजी और बाबा साहेब की भव्य मूर्ति को उठा कर एक कोने में डाल कर उनका अपमान किया. गृहमंत्री ने राज्य सभा में ये कह कर बाबा साहेब का मजाक उड़ाया कि आप लोग अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर कहते हैं, अगर इतना नाम भगवान का लेते तो 7 जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता. कांग्रेस पार्टी संविधान और संविधान निर्माताओं दोनों का सम्मान करती है और उसकी रक्षा करना जानती है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अपने 140 साल के इतिहास में जिन प्रांतों से सबसे अधिक शक्ति मिली उसमें गुजरात अव्वल है. आज हम फिर से यहां प्रेरणा और शक्ति लेने आए हैं. हमारी असली शक्ति हमारे देश की एकता, अखंडता और सामाजिक न्याय की विचारधारा है लेकिन आज उस विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए जरूरी है कि हम सबसे पहले खुद को मजबूत करें और फिर अपने संगठन को मजबूत करें. आखिर में मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि सरदार पटेल ने कहा था कि संगठन के बिना संख्या बल बेकार है. बिना संगठन के संख्या बल असली बल नहीं है. सूत के धागे अलग-अलग रहते हैं तो अलग बात होती है। पर जब वे बड़ी संख्या में एकत्र होते हैं तो कपड़े का स्वरूप धारण कर लेते हैं. तब उनकी मजबूती, सुंदरता और उपयोगिता अद्भुत हो जाती है.

साभार : एबीपी न्यूज

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

आईएनएस सूरत से मिसाइल का सफल परीक्षण, समुद्र में टारगेट पर लगाया सटीक निशाना

नई दिल्ली. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बीच भारत समुद्री सुरक्षा …