शनिवार, दिसंबर 06 2025 | 04:57:09 AM
Breaking News
Home / राज्य / दक्षिण-भारत / किसानों से बोले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ‘मेरे पास प्रचार के लिए मत आइये’

किसानों से बोले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ‘मेरे पास प्रचार के लिए मत आइये’

Follow us on:

बेंगलुरु. कर्नाटक के बाढ़ प्रभावित कलबुर्गी में एक किसान से बातचीत के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा यहां प्रचार के लिए मत आइये। खरगे के इस बयान को लेकर भाजपा आक्रामक है। भाजपा ने कांग्रेस अध्यक्ष खरगे पर किसान का अपमान करने का आरोप लगाते हुए उनकी आलोचना की। दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष खरगे का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एक किसान से बातचीत करते दिख रहे हैं। वीडियो में खरगे किसान से पूछते हैं, ‘तुमने कितने एकड़ में बोया है? जब किसान जवाब देता है ‘चार एकड़’, तो खरगे कहते हैं मेरा 40 एकड़ है।’

किसान से बोले खरगे- प्रचार के लिए यहां मत आइये

इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष खरगे कहते हैं, ‘मेरा हाल आपसे भी बुरा है। आप आकर मुझे बता रहे हो, लेकिन मेरा नुकसान तुमसे ज्यादा है। प्रचार के लिए यहां मत आइये। मुझे सब पता है। मूंग, उड़द और अरहर, सभी फसलें बर्बाद हो गई हैं। कम से कम आप इसे तो झेल सकते हैं। हम इसे झेल नहीं सकते, क्योंकि हमारा नुकसान बहुत ज्यादा है। जाकर मोदी और शाह से पूछिये।’

कांग्रेस-राहुल गांधी किसानों से इतनी नफरत क्यों करते हैं

इस पर भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने एक्स पर कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को घेरते हुए लिखा, ‘कांग्रेस किसानों का अपमान करती है! जो किसान खरगे जी मिलने गए थे, उनसे कहा गया- प्रचार के लिए मेरे पास आना बंद करो।’ भाजपा प्रवक्ता भंडारी ने पूछा- कांग्रेस और राहुल गांधी हमारे किसानों से इतनी नफरत क्यों करते हैं?

साभार : अमर उजाला

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

केरल के स्काई-डाइनिंग सेंटर में जमीन से 120 फीट ऊपर फंसे पर्यटकों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

तिरुवनंतपुरम. केरल के इडुक्की जिले के अनाचल में एक निजी स्काई-डाइनिंग सुविधा में शुक्रवार को …