चंडीगढ़. पंजाब कांग्रेस में सोमवार की शाम एक बड़ी सियासी हलचल देखने को मिली. पार्टी ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है. यह कार्रवाई उनके उस विवादित बयान के बाद हुई है जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए ‘500 करोड़ रुपये’ की बात कही थी. पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने एक आदेश जारी कर कहा कि डॉ. नवजोत कौर सिद्धू को तत्काल प्रभाव से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित किया जाता है. उनके बयान से पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचा था, जिसके बाद यह सख्त कदम उठाया गया.
क्या था 500 करोड़ वाला विवाद?
शनिवार शाम को नवजोत कौर सिद्धू ने पत्रकारों से बातचीत में एक ऐसा बयान दिया जिसने राजनीतिक गलियारों में तूफान खड़ा कर दिया. उन्होंने कहा था कि अगर कांग्रेस उनके पति नवजोत सिंह सिद्धू को सीएम चेहरा घोषित करती है, तो वह सक्रिय राजनीति में लौट आएंगे. इसी दौरान उन्होंने कहा कि उनके पास किसी पार्टी को देने के लिए पैसा नहीं है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा था, ‘हम हमेशा पंजाब और पंजाबियत की बात करते हैं, लेकिन हमारे पास 500 करोड़ रुपये नहीं हैं जो हम मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने के लिए दे सकें.’ उन्होंने यह भी जोड़ा कि जो 500 करोड़ रुपये का सूटकेस देता है, वही मुख्यमंत्री बन जाता है.
नवजोत ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पर लगाए आरोप:
डॉ. नवजोत सिद्धू ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करके पंजाब के मौजूदा अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि वे ‘संवेदनहीन, गैर-जिम्मेदार, नैतिक रूप से बेईमान और भ्रष्ट’ अध्यक्ष के साथ खड़े नहीं हो सकते. उन्होंने दावा किया कि अध्यक्ष की नाकामी और गैर-जिम्मेदाराना रवैये से साथियों को चोट पहुंची. सिद्धू ने स्पष्ट कहा कि “मैं उन्हें अध्यक्ष के रूप में स्वीकार नहीं करती.”
सफाई देने की कोशिश हुई नाकाम:
जब इस बयान पर विवाद बढ़ा, तो नवजोत कौर ने डैमेज कंट्रोल की कोशिश की. उन्होंने रविवार शाम सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया. उन्होंने सफाई दी कि उन्होंने सिर्फ इतना कहा था कि कांग्रेस पार्टी ने उनसे कभी कुछ नहीं मांगा. जब उनसे पूछा गया कि क्या नवजोत किसी दूसरी पार्टी से सीएम चेहरा बन सकते हैं, तो उन्होंने कहा कि उनके पास सीएम पद के वास्ते किसी को देने के लिए पैसे नहीं हैं. हालांकि, उनकी यह सफाई पार्टी हाईकमान को संतुष्ट नहीं कर पाई और उन्हें सस्पेंड कर दिया गया.
विपक्ष ने कांग्रेस को घेरा:
नवजोत कौर के इस बयान को विरोधी पार्टियों ने हाथों-हाथ लिया. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आम आदमी पार्टी (आप) ने कांग्रेस पर तीखे हमले किए. उन्होंने दावा किया कि सिद्धू की पत्नी के बयान से कांग्रेस की कार्यप्रणाली का ‘घिनौना सच’ सामने आ गया है. विपक्ष का कहना है कि यह बयान साबित करता है कि कांग्रेस में पदों की बोली लगती है. इस पूरे विवाद ने पंजाब कांग्रेस की अंदरूनी कलह को एक बार फिर जगजाहिर कर दिया है.
साभार : न्यूज18
‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/
आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:
https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6
यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक
Matribhumisamachar


