शुक्रवार, जनवरी 10 2025 | 06:49:52 PM
Breaking News
Home / राज्य / महाराष्ट्र / आरएसएस के लोगों के घरों तक गए और हिंदुत्व का मुद्दा पहुंचाया : शरद पवार

आरएसएस के लोगों के घरों तक गए और हिंदुत्व का मुद्दा पहुंचाया : शरद पवार

Follow us on:

मुंबई. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद राजनीतिक दलों के नेताओं की ओर से बयान आने अब तक जारी है। राज्य में कथित तौर पर ये भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि एनसीपी के दोनों धड़ों का विलय हो सकता है। इन सब के बीच एनसीपी (शरद चंद्र पवार) ने नेताओं और पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया है। वाय बी सेंटर में हुई इस बैठक में शरद पवार ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की जमकर तारीफ करते नजर आए। आइए जानते हैं कि शरद पवार ने क्या कुछ कहा है।

RSS की बड़ी भूमिका रही- शरद पवार

शरद पवार ने आगे कहा कि हमारे विपरित सत्ता दल ने लोकसभा चुनाव के नतीजे से सबक सीखते हुए विधानसभा चुनाव में जोरदार मेहनत की। वे लोगों के घरों तक गए और हिंदुत्व का मुद्दा पहुंचाया। इस दौरान शरद पवार ने आरएसएस भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि आरएसएस की इसमें बड़ी भूमिका रही है। बता दें कि शरद पवार ने आरएसएस के चुनाव में काम करने के तरीके की तारीफ की है।

विधानसभा चुनाव में हम गाफिल रह गए- शरद पवार

गुरुवार को हुई पार्टी के दो दिवसीय राज्यस्तरीय शिविर में शरद पवार ने अपनी पार्टी के युवा मोर्चा और महिला मोर्चा को संबोधित करते हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम पर भी बात की। शरद पवार ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हमें अच्छी जीत मिली लेकिन विधानसभा चुनाव में हम गाफिल रह गए। बता दें कि गाफिल का मतलब बेख़बर या बेसुध माना जा सकता है।

संगठन में युवाओं को मौका

एनसीपी (शरद चंद्र पवार) पार्टी की बैठक को संबोधित करते हुए शरद पवार ने आगामी स्थानीय निकाय चुनाव पर भी बात की। शरद पवार ने पार्टी के संगठन में युवाओं को मौका देने पर जोर दिया है। शरद पवार ने स्पष्ट किया कि आने वाले स्थानीय निकाय के चुनाव में आम कार्यकर्ता को मौका दिया जाएगा।

साभार : इंडिया टीवी

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

उद्धव ठाकरे के सामना ने की मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की प्रशंसा

मुंबई. महाराष्ट्र की सियासत में नए साल पर बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है. …