नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थित लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार की शाम को एक कार में जबरदस्त विस्फोट हुआ। इस विस्फोट की चपेट में आने के बाद अब तक कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है और 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। अब तक जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक, ये ब्लास्ट एक i20 कार में हुआ था। दिल्ली पुलिस ने पार्किंग में जाते हुए और निकलते हुए कार का सीसीटीवी फुटेज बरामद किया है। इस फुटेज में संदिग्ध अकेले दिखाई दे रहा है। उसके बाद दरियागंज की तरफ का रूट देखा जा रहा हैं। कुल मिलाकर 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज देखी जा रही है। उसके अलावा टोल प्लाजा की फुटेज भी चेक किया जा रहा है।
पार्किंग का सीसीटीवी आया सामने
दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक i20 कार लालकिले के पास की पार्किंग में 3 बजकर 19 मिनट करीब पार्क हुई और 6 बजकर 48 मिनट पर पार्किंग से आउट हुई। पूरे रोड की सीसीटीवी फुटेज स्कैन की जा रही है कि पार्किंग से पहले से ये गाड़ी कहां से आई थी। ब्लास्ट से 3 घंटे पहले तक i20 कार लाल किले के पास पार्किंग में खड़ी थी। दिल्ली पुलिस को सीसीटीवी फुटेज की जांच के दौरान पता चला कि 3:19 पर गाड़ी पार्किंग में खड़ी हुई थी और तीन घंटे बाद फिर 6:48 मिनट पर गाड़ी पार्किंग से बाहर निकली। जिस वक्त गाड़ी पार्किंग से बाहर आई उस वक्त वहां बहुत भीड़भाड़ थी।
पुलिस कर रही इन एंगल पर जांच
फिलहाल पुलिस आसपास के उन सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है, जिससे यह पता लगा पाए कि गाड़ी में कौन दाखिल हुआ था, कौन उसे पार्किंग में लगा कर गया था और फिर दोबारा उसे कौन लेने के लिए आया था? वहीं पूरी सीसीटीवी फुटेज से यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि गाड़ी कहां से चलकर पहले लाल किले के पास पार्किंग तक और फिर पार्किंग से निकलकर लाल किले के ठीक सामने मौजूद रेड लाइट तक पहुंची। इसके अलावा पुलिस पार्किंग अटेंडेंट से भी पूछताछ करेगी।
कार के बारे में अब तक क्या पता लगा?
i20 कार सलमान नाम के शख्स की थी, पुलिस सलमान को हिरासत में लिया। सलमान ने पूछताछ में बताया कि उसने कार आगे बेच दी थी। सलमान नाम के शख्स ने ओखला में गाड़ी बेच दी थी। सलमान से पूछताछ जारी है। सलमान को हरियाणा से हिरासत में लिया गया है। अब पुलिस RTO से गाड़ी के असली मालिक की पहचान में जुटी हुई है। i20 कार पर दो चालान भी पेंडिंग हैं। एक नो पार्किंग का फरीदाबाद में और दूसरा गुरुग्राम में। सितंबर 2025 को गाड़ी फरीदाबाद में थी।
साभार : इंडिया टीवी
‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/
आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:
https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6
यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक
Matribhumisamachar


