कोलकाता. आईसीसी महिला वनडे विश्व कप के फाइनल में टीम इंडिया की विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने बेहतरीन 34 रनों की पारी खेली थी. ऋचा घोष की इस दमदार बैटिंग के कारण ही फाइनल में भारतीय टीम ने 7 विकेट पर 298 रन बनाए, जिसके बाद गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका की महिला टीम को 246 रन पर ऑलआउट कर टीम इंडिया को 52 रन से जीत दिलाई.
फाइनल में ऋचा की पारी निर्णायक थी. विश्व चैंपियन बनने के बाद जब ऋचा वापस अपने घर लौटीं तो राज्य सरकार की ओर से बंग भूषण अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. इसके साथ ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने उन्हें 34 लाख रुपए कैश प्राइज भी दिया. इसके साथ-साथ ऋचा को DSP के पद पर भी नियुक्त किया गया. इस सम्मान समारोह के दौरान महिला टीम की पूर्व क्रिकेटर झूलन गोस्वामी और पूर्व भारतीय मेंस टीम के कप्तान सौरव गांगुली भी मौजूद थे.
34 लाख रुपए इनाम और DSP के पद के साथ अब ऋचा के नाम पर स्टेडियम बनाया जाएगा. सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऋचा घोष के नाम पर स्टेडियम बनाने की घोषणा की. संवादाताओं से बात करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, “ऋचा क्रिकेट स्टेडियम चांदमणि टी एस्टेट में 27 एकड़ के भूखंड पर बनाया जाएगा. यह बंगाल के लिए सम्मान, ऋचा को सम्मानित करने और उत्तर बंगाल के और भी युवा क्रिकेटरों को प्रोत्साहित करने के लिए पहल है.”
घोष भारतीय महिला टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर चुकी हैं. भारत के लिए ऋचा अब तक कुल 2 टेस्ट, 51 वनडे और 67 टी20 मैच खेल चुकी हैं. टेस्ट क्रिकेट में ऋचा के नाम 151 रन दर्ज है. इसके अलावा वनडे में उन्होंने 7 अर्धशतक के साथ 1145 रन बनाए हैं. वहीं टी20 की बात करें तो ऋचा ने 1067 रन बनाए हैं, जिसमें दो फिफ्टी शामिल है.
साभार : न्यूज18
‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/
आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:
https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6
यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक
Matribhumisamachar


