बुधवार, दिसंबर 10 2025 | 07:57:21 AM
Breaking News
Home / राष्ट्रीय / एनआईए ने दिल्ली आतंकवादी हमले में 8वें आरोपी डॉ. बिलाल नसीर मल्ला को गिरफ्तार किया

एनआईए ने दिल्ली आतंकवादी हमले में 8वें आरोपी डॉ. बिलाल नसीर मल्ला को गिरफ्तार किया

Follow us on:

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में पिछले महीने लाल किले के पास हुए आतंकी बम विस्फोट की जांच में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने एक और बड़ी कार्रवाई की है. मंगलवार (9 दिसंबस) को एनआईए ने इस मामले के एक मुख्य साजिशकर्ता को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी आतंकी नेटवर्क की परतें और गहराई से उजागर करने के तौर पर देखी जा रही है.

एनआईए की टीम ने जम्मू-कश्मीर के बारामूला निवासी डॉ. बिलाल नसीर मल्ला को दिल्ली से गिरफ्तार किया. वह इस मामले में पकड़ा जाने वाला 8वां आरोपी है. एजेंसी के मुताबिक, विस्फोट की साजिश में बिलाल की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण रही है. एनआईए की प्रारंभिक जांच से पता चला है कि बिलाल नसीर मल्ला ने मुख्य आरोपी उमर उन नबी को छिपाने में मदद की और उसे लॉजिस्टिकल सपोर्ट प्रदान किया.

इसके साथ ही धमाके से जुड़े महत्वपूर्ण सबूत नष्ट करने के आरोप भी हैं. एनआईए का कहना है कि बिलाल की तलाश लंबे समय से जारी थी और अब गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ और तेज की जाएगी. एजेंसी ने कहा कि यह गिरफ्तारी इस आतंकी हमले की साजिश को पूरी तरह बेनकाब करने की दिशा में अहम कदम है. एनआईए इस मामले में कई केंद्रीय और राज्य एजेंसियों के साथ मिलकर जांच को आगे बढ़ा रही है.

बता दें कि दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास 10 नवंबर की शाम करीब 6:52 बजे एक तेज धमाका हुआ था. यह विस्फोट हाई ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ी सफेद हुंडई आई20 कार में हुआ. धमाका इतना भीषण था कि आसपास की कई गाड़ियां जलकर खाक हो गईं और नजदीकी दुकानों के शीशे चकनाचूर हो गए. इस हमले में 13 लोगों की मौत हो गई थी जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. यह घटना पूरे देश के लिए सदमे की तरह थी और दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े हुए थे.

इस हमले का मुख्य आरोपी डॉ. उमर पुलवामा का निवासी था और अल फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़ा हुआ बताया जाता है. जांच एजेंसी का दावा है कि वह आतंकी संगठन आईएसआईएस से प्रेरित था और हमले को अंजाम देने की साजिश उसी ने रची थी. उमर की मौत के बाद अब उसकी मदद करने वाले नेटवर्क को पकड़ने की कोशिशें तेज कर दी गई हैं. एनआईए ने प्रेस बयान में कहा है कि उसे इस हमले में शामिल सभी व्यक्तियों और संगठनों का पता लगाने तक जांच जारी रखनी है और किसी भी एंगल को छोड़ा नहीं जाएगा.

साभार : जी न्यूज

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

सोनिया गांधी को वोटर लिस्ट विवाद में कोर्ट ने भेजा नोटिस

नई दिल्ली. दिल्ली की एक अदालत ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी को वोटर लिस्ट मामले …