गुरुवार, दिसंबर 11 2025 | 08:16:13 AM
Breaking News
Home / राज्य / बिहार / दरभंगा में खुला बर्गर सिंह का नया आउटलेट – बिहार में कंपनी का तेज़ विस्तार जारी

दरभंगा में खुला बर्गर सिंह का नया आउटलेट – बिहार में कंपनी का तेज़ विस्तार जारी

Follow us on:

10th Dec, 2025, दरभंगा, बिहार: देश की मशहूर देसी बर्गर चेन बर्गर सिंह ने दरभंगा में अपना नया आउटलेट शुरू किया है। इसके साथ कंपनी ने टियर 2 और टियर 3 शहरों में तेज़ी से बढ़ते बाजार पर अपना ध्यान और मजबूत किया है। इन शहरों में अब संगठित और भरोसेमंद क्यूएसआर दुकानों की मांग लगातार बढ़ रही है।

बिहार में लोग बर्गर सिंह को बेहद पसंद कर रहे हैं। यहां छात्र, युवा और परिवार सभी ब्रांड को इसलिए चुन रहे हैं क्योंकि उन्हें किफायती दाम, शानदार स्वाद और भरोसेमंद सेवा मिलती है। पिछले कुछ वर्षों में कंपनी ने राज्य के कई शहरों में अपने आउटलेट खोले हैं और तेजी से बढ़ते विस्तार के साथ अब यह अंतरराष्ट्रीय चेन का मजबूत विकल्प बनकर उभर रहा है।

दरभंगा, जो बिहार के तेजी से बढ़ते शहरों में से एक है, कंपनी के लिए अगला स्वाभाविक कदम है। यहां भी ग्राहकों को वही भारत-केन्द्रित मेन्यू और वही स्वाद मिलेगा, जो उन्हें देश के बाकी आउटलेट्स में मिलता है।

इस मौके पर बर्गर सिंह के चीफ ऑफ स्टाफ भार्गव पी वी ने कहा, “बिहार हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण बाजार है। दरभंगा, मुजफ्फरपुर, भागलपुर और पूर्णिया में हमें अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। टियर 3 शहरों में अभी भी ब्रांडेड QSR की कमी है और यहां बहुत संभावनाएं हैं। हमारा विस्तार इसी सोच के साथ आगे बढ़ रहा है।”

कंपनी अगले 12 से 18 महीनों में बिहार में 5 से 7 नए आउटलेट खोलने की योजना बना रही है। इसमें पटना (और विस्तार), बेतिया, सहरसा, बेगूसराय और समस्तीपुर जैसे शहर शामिल होंगे। इन शहरों को इसलिए चुना गया है क्योंकि यहाँ की आबादी तेजी से बढ़ रही है और लोगों की खाने की पसंद भी बदल रही है।

बिहार में बर्गर सिंह का यह विस्तार पूरे देश में उसकी बढ़ती मौजूदगी का हिस्सा है। कंपनी का ओनर-पार्टनर मॉडल छोटे शहरों के कारोबारियों को कम जोखिम में अच्छी कमाई का मौका देता है।

दरभंगा में नया आउटलेट खोलकर, बर्गर सिंह फिर से दिखा रहा है कि वह भारत के छोटे और मध्यम शहरों में स्वादिष्ट और भारतीय स्वाद वाले बर्गर देने के लिए प्रतिबद्ध है।

बर्गर सिंह के बारे में

बर्गर सिंह भारत का पहला और सबसे बड़ा स्वदेशी बर्गर ब्रांड है, जो अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स से मुकाबला कर रहा है। कंपनी ने 2014 में गुरुग्राम से शुरुआत की थी और अब यह देश के 80 से ज्यादा शहरों में 180 से अधिक आउटलेट्स चला रही है, जिनमें दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, पुणे, कोलकाता, जयपुर, देहरादून, नागपुर, चंडीगढ़, अमृतसर और कई अन्य शहर शामिल हैं।

बर्गर सिंह भारत का पहला बर्गर ब्रांड है जिसने विदेश में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है, इसके तीन आउटलेट्स और एक फूड ट्रक लंदन में हैं।

कंपनी ने न सिर्फ बड़े शहरों में बल्कि छोटे और मध्यम शहरों में भी शानदार सफलता हासिल की है। हाल ही में पूरी हुई प्री-सीरीज़ बी फंडिंग राउंड के बाद कंपनी का मूल्यांकन ₹430 करोड़ तक पहुंच गया है

Featured Article

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

बिहार विधानसभा चुनाव में हार पर कांग्रेस की समीक्षा बैठक में गोली मारने तक की दी गई धमकी

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है. 61 …