मंगलवार, जनवरी 06 2026 | 08:46:41 AM
Breaking News
Home / खेल / आईसीसी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में रोहित शर्मा नंबर 1 पर कायम, विराट कोहली नंबर 2 पर पहुंचे

आईसीसी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में रोहित शर्मा नंबर 1 पर कायम, विराट कोहली नंबर 2 पर पहुंचे

Follow us on:

नई दिल्ली. भारत के दिग्गज विराट कोहली वनडे रैंकिंग में नंबर 2 पर पहुंच गए हैं. कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे सीरीज में धमाकेदार बल्लेबाजी की थी और दो शतक ठोके थे. कोहली ने दो शतक औऱ एक अर्धशतकीय पारी खेलकर वनडे क्रिकेट में तहलका मचा दिया था. साउथ अफ्रीका के खिलाफ बेहतरीन परफॉर्मेंस का फायदा किंग कोहली को मिली है. अब विराट कोहली 773 रेटिंग प्वाइंट के बाद नंबर 2 पर पहुंच गए हैं. बता दे ंकि अप्रैल 2021 में पाकिस्तान के बाबर आज़म के हटने के बाद से कोहली ODI बल्लेबाजों की लिस्ट में नंबर 1 पर नहीं हैं, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की ODI सीरीज़ में भारत के लिए हाल ही में किए गए शानदार प्रदर्शन के बाद दाएं हाथ का यह बल्लेबाज एक बार फिर टॉप पर पहुंचने के करीब पहुंच गया है. वनडे लेटेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में इस समय नंबर पर रोहित शर्मा मौजूद हैं.

रोहित शर्मा नंबर वन पर काबिज

37 साल के इस बल्लेबाज को तीन मैचों में 302 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ चुना गया और उन्हें लेटेस्ट रैंकिंग में भी इसका इनाम मिला, क्योंकि किंग कोहली अब दो पायदान ऊपर चढ़कर टीम के साथी रोहित शर्मा के बाद दूसरे नंबर पर आ गए. बता दें कि रोहित ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पूरी सीरीज़ में 146 रन बनाकर रैंकिंग में टॉप पर अपनी जगह बनाए रखी, जबकि कोहली विशाखापत्तनम में सीरीज़ के आखिर में नाबाद 65 रन की पारी की बदौलत नंबर 2 पर आने में सफल रहे हैं. बता दें कि कोहली, हिट मैन से   8 रेटिंग पॉइंट पीछे हैं.

भारतीय टीम अब जनवरी में वनडे सीरीज खेलने वाली है. न्यूजीलैंड के साथ भारतीय टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. सीरीज का पहला मैच 11 जनवरी को खेला जाएगा.  इस सीरीज में भी सभी की नज़रें कोहली और रोहित पर होंगी, दोनों बल्लेबाज ODI बल्लेबाजी में  टॉप पोजीशन पर कब्ज़ा करने की रेस में आमने-सामने होंगे.  इस हफ़्ते अपडेटेड वनडे रैंकिंग में कोहली अकेले ऐसे भारतीय खिलाड़ी नहीं थे जिन्होंने बड़ी बढ़त हासिल की, उनके टीम के साथी केएल राहुल ने भी ODI बैट्समैन की लिस्ट में अच्छी तरक्की की है. राहुल इस समय वनडे रैंकिंग में 12वें नंबर पर है.

रोहित शर्मा आईसीसी वनडे रैंकिंग
781 – साउथ अफ्रीकी सीरीज से पहले
783 – पहले ODI के बाद (57 off 51, Won)
774 – दूसरे ODI के बाद  (14 off 8, Lost)
781 –  तीसरे वनडे के बाद (75 off 73, Won)

विराट कोहली आईसीसी वनडे रैंकिंग
725 – साउथ अफ्रीकी सीरीज से पहले
751 – पहले ODI के बाद (135 रन, जीत)
763 – दूसरे ODI के बाद (102 रन ,हार)
773 – तीसरे वनडे के बाद (65* रन , जीत)

कप्तान  शुभमन गिल पांचवें नंबर पर 

भारतीय टीम के वनडे फॉर्मेट के कप्तान शुभमन गिल पांचवें स्थान पर हैं. पाकिस्तान के बाबर आजम छठे, आयरलैंड के हैरी टैक्टर सातवें, वेस्टइंडीज के शाई होप आठवें, श्रीलंका के चरिथ असलांका नौवें और भारत के श्रेयस अय्यर दसवें स्थान पर हैं. श्रेयस अय्यर को एक स्थान का नुकसान हुआ है. इंजरी की वजह से श्रेयस और गिल दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं थे. क्विंटन डी कॉक 3 स्थान ऊपर की छलांग लगाते हुए 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

साभार : एनडीटीवी

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

बड़ा फैसला: BCCI के निर्देश पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुस्तफिजुर रहमान को टीम से किया रिलीज

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 के आगामी सीजन से पहले एक बड़ा घटनाक्रम सामने …