गुरुवार, दिसंबर 11 2025 | 09:12:44 PM
Breaking News
Home / व्यापार / चांदी वायदा 191800 रुपये के ऑल टाइम हाई स्तर पर पहुँचाः सोना वायदा में 196 रुपये की नरमी

चांदी वायदा 191800 रुपये के ऑल टाइम हाई स्तर पर पहुँचाः सोना वायदा में 196 रुपये की नरमी

Follow us on:

क्रूड ऑयल वायदा 38 रुपये बढ़ाः कमोडिटी वायदाओं में 31104.59 करोड़ रुपये और कमोडिटी ऑप्शंस में 118729.57 करोड़ रुपये का दर्ज हुआ टर्नओवरः सोना-चांदी के वायदाओं में 25569.96 करोड़ रुपये का हुआ कारोबारः बुलियन इंडेक्स बुलडेक्स फ्यूचर्स 31620 पॉइंट के स्तर पर

मुंबईः देश के अग्रणी कमोडिटी डेरिवेटिव्स एक्सचेंज एमसीएक्स पर कमोडिटी वायदा, ऑप्शंस और इंडेक्स फ्यूचर्स में 149838.25 करोड़ रुपये का टर्नओवर दर्ज हुआ। कमोडिटी वायदाओं में 31104.59 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ, जबकि कमोडिटी ऑप्शंस में 118729.57 करोड़ रुपये का नॉशनल टर्नओवर हुआ। बुलियन इंडेक्स बुलडेक्स का दिसंबर वायदा 31620 पॉइंट के स्तर पर कारोबार हो रहा था। कमोडिटी ऑप्शंस में कुल प्रीमियम टर्नओवर 2213.82 करोड़ रुपये का हुआ।

कीमती धातुओं में सोना-चांदी के वायदाओं में 25569.96 करोड़ रुपये की खरीद बेच की गई। एमसीएक्स सोना फरवरी वायदा 130339 रुपये पर खूलकर, ऊपर में 130502 रुपये और नीचे में 129700 रुपये पर पहुंचकर, 130107 रुपये के पिछले बंद के सामने 196 रुपये या 0.15 फीसदी औंधकर 129911 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। गोल्ड-गिनी दिसंबर वायदा 131 रुपये या 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 104250 रुपये प्रति 8 ग्राम के भाव पर कारोबार कर रहा था। गोल्ड-पेटल दिसंबर वायदा 4 रुपये या 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 13061 रुपये प्रति 1 ग्राम के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोना-मिनी जनवरी वायदा सत्र के आरंभ में 129160 रुपये के भाव पर खूलकर, 129163 रुपये के दिन के उच्च और 128415 रुपये के नीचले स्तर को छूकर, 190 रुपये या 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 128663 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर कारोबार कर रहा था। गोल्ड-टेन दिसंबर वायदा प्रति 10 ग्राम सत्र के आरंभ में 129272 रुपये के भाव पर खूलकर, 129539 रुपये के दिन के उच्च और 128731 रुपये के नीचले स्तर को छूकर, 129166 रुपये के पिछले बंद के सामने 136 रुपये या 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 129030 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर कारोबार कर रहा था।

चांदी के वायदाओं में चांदी मार्च वायदा सत्र के आरंभ में 188959 रुपये के भाव पर खूलकर, 191800 रुपये के ऑल टाइम हाई और 188800 रुपये के नीचले स्तर को छूकर, 188064 रुपये के पिछले बंद के सामने 2079 रुपये या 1.11 फीसदी की मजबूती के साथ 190143 रुपये प्रति किलो बोला गया। इनके अलावा चांदी-मिनी फरवरी वायदा 2111 रुपये या 1.12 फीसदी बढ़कर 190675 रुपये प्रति किलो के भाव पर ट्रेड हो रहा था। जबकि चांदी-माइक्रो फरवरी वायदा 2161 रुपये या 1.15 फीसदी की बढ़त के साथ 190732 रुपये प्रति किलो के भाव पर कारोबार कर रहा था।

मेटल वर्ग में 2599.54 करोड़ रुपये के ट्रेड दर्ज हुए। तांबा दिसंबर वायदा 12.2 रुपये या 1.13 फीसदी बढ़कर 1091.4 रुपये प्रति किलो के भाव पर ट्रेड हो रहा था। जबकि जस्ता दिसंबर वायदा 40 पैसे या 0.13 फीसदी के सुधार के साथ 310.95 रुपये प्रति किलो बोला गया। इसके सामने एल्यूमीनियम दिसंबर वायदा 1.15 रुपये या 0.42 फीसदी तेज होकर यह कॉन्ट्रैक्ट 276.7 रुपये प्रति किलो पर आ गया। जबकि सीसा दिसंबर वायदा 40 पैसे या 0.22 फीसदी के सुधार के साथ 181.7 रुपये प्रति किलो के भाव पर कारोबार कर रहा था।

इन जिंसों के अलावा कारोबारियों ने एनर्जी सेगमेंट में 2989.32 करोड़ रुपये के सौदे किए। एमसीएक्स क्रूड ऑयल दिसंबर वायदा 5273 रुपये पर खूलकर, ऊपर में 5289 रुपये और नीचे में 5238 रुपये पर पहुंचकर, 38 रुपये या 0.72 फीसदी बढ़कर 5284 रुपये प्रति बैरल के भाव पर ट्रेड हो रहा था। जबकि क्रूड ऑयल-मिनी दिसंबर वायदा 36 रुपये या 0.69 फीसदी की मजबूती के साथ 5285 रुपये प्रति बैरल बोला गया। इनके अलावा नैचुरल गैस दिसंबर वायदा सत्र के आरंभ में 417.6 रुपये के भाव पर खूलकर, 417.6 रुपये के दिन के उच्च और 402.8 रुपये के नीचले स्तर को छूकर, 421.7 रुपये के पिछले बंद के सामने 18.3 रुपये या 4.34 फीसदी लुढ़ककर 403.4 रुपये प्रति एमएमबीटीयू बोला गया। जबकि नैचुरल गैस-मिनी दिसंबर वायदा 18.8 रुपये या 4.45 फीसदी की गिरावट के साथ 403.5 रुपये प्रति एमएमबीटीयू के भाव पर कारोबार कर रहा था।

कृषि जिंसों में मेंथा ऑयल दिसंबर वायदा सत्र के आरंभ में 906.5 रुपये के भाव पर खूलकर, 70 पैसे या 0.08 फीसदी की नरमी के साथ 905 रुपये प्रति किलो बोला गया।

कारोबार की दृष्टि से एमसीएक्स पर सोना के विभिन्न अनुबंधों में 8952.35 करोड़ रुपये और चांदी के विभिन्न अनुबंधों में 16617.61 करोड़ रुपये की खरीद बेच की गई। इसके अलावा तांबा के वायदाओं में 2123.56 करोड़ रुपये, एल्यूमीनियम और एल्यूमीनियम-मिनी के वायदाओं में 148.91 करोड़ रुपये, सीसा और सीसा-मिनी के वायदाओं में 10.97 करोड़ रुपये, जस्ता और जस्ता-मिनी के वायदाओं में 316.10 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ।

इन जिंसों के अलावा क्रूड ऑयल और क्रूड ऑयल-मिनी के वायदाओं में 500.18 करोड़ रुपये के ट्रेड दर्ज हुए। जबकि नैचुरल गैस और नैचुरल गैस-मिनी के वायदाओं में 2474.21 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ।

ओपन इंटरेस्ट सोना के वायदाओं में 15188 लोट, सोना-मिनी के वायदाओं में 72063 लोट, गोल्ड-गिनी के वायदाओं में 20086 लोट, गोल्ड-पेटल के वायदाओं में 341306 लोट और गोल्ड-टेन के वायदाओं में 34681 लोट के स्तर पर था। जबकि चांदी के वायदाओं में 18277 लोट, चांदी-मिनी के वायदाओं में 40710 लोट और चांदी-माइक्रो वायदाओं में 117920 लोट के स्तर पर था। क्रूड ऑयल के वायदाओं में 17179 लोट और नैचुरल गैस के वायदाओं में 30748 लोट के स्तर पर था।

इंडेक्स फ्यूचर्स में बुलडेक्स दिसंबर वायदा 31641 पॉइंट पर खूलकर, 31720 के उच्च और 31541 के नीचले स्तर को छूकर, 48 पॉइंट बढ़कर 31620 पॉइंट के स्तर पर कारोबार हो रहा था।

कमोडिटी ऑप्शंस ऑन फ्यूचर्स में क्रूड ऑयल दिसंबर 5300 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति बैरल 7.8 रुपये की बढ़त के साथ 72.5 रुपये हुआ। जबकि नैचुरल गैस दिसंबर 410 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति एमएमबीटीयू 8.7 रुपये की गिरावट के साथ 17.25 रुपये हुआ।

सोना दिसंबर 130000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति 10 ग्राम 145.5 रुपये की गिरावट के साथ 2181 रुपये हुआ। इसके सामने चांदी दिसंबर 190000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति किलो 1137.5 रुपये की बढ़त के साथ 6570 रुपये हुआ। तांबा दिसंबर 1100 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति किलो 3.05 रुपये की बढ़त के साथ 15.95 रुपये हुआ। जस्ता दिसंबर 315 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति किलो 14 पैसे के सुधार के साथ 2.7 रुपये हुआ।

पुट ऑप्शंस में क्रूड ऑयल दिसंबर 5300 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति बैरल 24.9 रुपये की गिरावट के साथ 92.8 रुपये हुआ। जबकि नैचुरल गैस दिसंबर 410 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति एमएमबीटीयू 9.6 रुपये की बढ़त के साथ 23.6 रुपये हुआ।

सोना दिसंबर 124000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति 10 ग्राम 8.5 रुपये की बढ़त के साथ 457.5 रुपये हुआ। इसके सामने चांदी दिसंबर 180000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति किलो 423.5 रुपये की गिरावट के साथ 2388.5 रुपये हुआ। तांबा दिसंबर 1080 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति किलो 6.95 रुपये की गिरावट के साथ 13.59 रुपये हुआ। जस्ता दिसंबर 300 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति किलो 38 पैसे के सुधार के साथ 0.8 रुपये हुआ।

                                         

                                         

Featured Article

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

मैक्‍स‍िको ने भारत सहित एशिया के देशों पर लगाया 50 प्रतिशत टैरिफ

नई दिल्ली. अमेर‍िका की तरफ से भारतीय प्रोडक्‍ट पर टैर‍िफ लगाने का मामला अभी ठंडा …