मंगलवार, दिसंबर 09 2025 | 10:04:12 PM
Breaking News
Home / खेल / ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर स्टुअर्ट मैकगिल को पाया गया ड्रग आपूर्ति का दोषी

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर स्टुअर्ट मैकगिल को पाया गया ड्रग आपूर्ति का दोषी

Follow us on:

कैनबरा. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर स्टुअर्ट मैकगिल की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उन्हें ड्रग की आपूर्ति में शामिल होने का दोषी पाया गया है। अब इसके लिए उन्हें सजा 8 हफ्ते के बाद सुनाई जाएगी। मैकगिल अपने करियर में ऑस्ट्रेलियाई की कई अहम जीत का हिस्सा रहे हैं और दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न के साथ भी खेल चुके हैं। अब उनके सुनहरे पर करियर पर दाग लग गया है।

बाद में सुनाई जाएगी सजा

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर स्टुअर्ट मैकगिल को कोकीन के सौदे में शामिल होने का कमतर आरोपों का दोषी पाया गया है लेकिन बड़े पैमाने पर ड्रग्स की आपूर्ति में भागीदारी को लेकर ‘क्लीन चिट’ मिल गई है। सिडनी जिला कोर्ट की जूरी ने 54 साल के पूर्व लेग स्पिनर को अप्रैल 2021 में 330000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर कीमत की एक किलो कोकीन के सौदे में शामिल होने के मामले में निर्दोष करार दिया गया है। उन्हें हालांकि ड्रग की आपूर्ति में शामिल होने का दोषी पाया गया है। जिस पर उन्हें सजा आठ हफ्ते बाद सुनाई जाएगी।

रेस्त्रां में ड्रग व्यापारी को करीबी रिश्तेदार से मिलवाया

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार फैसला सुनाए जाने के समय स्टुअर्ट मैकगिल के चेहरे पर ज्यादा भाव नहीं थे। अदालत में बताया गया कि मैकगिल ने अपने नियमित ड्रग व्यापारी को अपने करीबी रिश्तेदार मारिनो सोटिरोपोलोस से सिडनी में अपने रेस्त्रां में मिलवाया। मैकगिल ने कहा कि उन्हें सौदे के बारे में जानकारी नहीं थी लेकिन अभियोजकों का दावा था कि उनकी भागीदारी के बिना सौदा संभव ही नहीं था।

ऑस्ट्रेलिया के लिए हासिल किए 200 से ज्यादा टेस्ट विकेट

स्टुअर्ट मैकगिल ने ऑस्ट्रेलिया के लिए साल 1998 में टेस्ट में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए 44 टेस्ट मैचों में कुल 208 विकेट हासिल किए। इसके अलावा तीन वनडे मैचों में उनके नाम पर 6 विकेट दर्ज हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए उन्होंने आखिरी टेस्ट मैच साल 2008 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।

साभार : इंडिया टीवी

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर सीरीज भी जीती, यशस्वी ने ठोका शतक

नई दिल्ली. भारतीय टीम ने यशस्वी जायसवाल के शतक और रोहित शर्मा तथा विराट कोहली …