गुरुवार, जून 19 2025 | 02:22:29 AM
Breaking News
Home / राज्य / पंजाब / पंजाब पुलिस ने तुर्की निवासी ड्रग तस्कर नवप्रीत सिंह को 2 साथियों के साथ किया गिरफ्तार

पंजाब पुलिस ने तुर्की निवासी ड्रग तस्कर नवप्रीत सिंह को 2 साथियों के साथ किया गिरफ्तार

Follow us on:

चंडीगढ़. पंजाब पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी और हवाला नेटवर्क के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अमृतसर में एक नार्को-हवाला गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह का संचालन तुर्की में रहने वाला नवप्रीत सिंह उर्फ नव भुल्लर कर रहा था। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 1.10 किलोग्राम हेरोइन, 1.06 करोड़ रुपये की हवाला राशि, एक नकदी गिनने की मशीन, और एक बिना नंबर प्लेट की कार बरामद की है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान

गुरदीप सिंह उर्फ साब उम्र 35 साल निवासी अमृतसर जो पेशे से टैक्सी ड्राइवर है। दूसरे आरोपी की पहचान  प्रदीप शर्मा उम्र 29 साल निवासी बीकानेर के तौर पर हुई है जो कपड़े का दुकानदार है। इसके अलावा एक अन्य आरोपी की पहचान मनी शर्मा उम्र 36 साल निवासी लुधियाना के तौर पर हुई है।

डीजीपी ने दी जानकारी

पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि गुरदीप सिंह, नव भुल्लर के निर्देश पर अमृतसर में यह गिरोह संचालित था जो नशे की खेप की आपूर्ति और हवाला राशि के लेन-देन में शामिल था। नव भुल्लर पहले से ही विभिन्न जांच एजेंसियों द्वारा नशा तस्करी और हवाला मामलों में वांछित है।

पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर सीआईए-1 के प्रभारी अमोलकदीप सिंह की टीम ने गुरदीप सिंह को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान दो अन्य आरोपियों, प्रदीप शर्मा और मनी शर्मा, के नाम सामने आए, जिन्हें बाद में हिरासत में लिया गया। दोनों पर 5-5 लाख रुपये की ड्रग मनी डिलीवरी का आरोप है। इस मामले में अमृतसर के छावनी थाने में नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

साभार : अमर उजाला

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

भाजपा ने लुधियाना विधानसभा उपचुनाव में जीवन गुप्ता को बनाया प्रत्याशी

चंडीगढ़. पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीट पर उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने भी …