शुक्रवार, दिसंबर 05 2025 | 05:41:25 PM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत ने फिलिस्तीन के पक्ष में किया मतदान

संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत ने फिलिस्तीन के पक्ष में किया मतदान

Follow us on:

नई दिल्ली. भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में फ़िलिस्तीन मुद्दे के शांतिपूर्ण समाधान के कार्यान्वयन पर ‘न्यूयॉर्क घोषणा’ का समर्थन वाले प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया है। फ्रांस के इस प्रस्‍ताव के पक्ष में कल 142 देशों और विपक्ष में 10 देशों ने मतदान किया। वहीं 12 देशों ने मतदान में हिस्‍सा नहीं लिया। विरोध में मतदान करने वाले देशों में अर्जेंटीना, हंगरी, इस्राइल और अमरीका शामिल हैं। भारत का यह रुख नया नहीं है। भारत ने हमेशा ही फ़िलिस्तीन को एक अलग देश के रूप में मान्यता दी है।

‘न्यूयॉर्क घोषणा’ नामक इस प्रस्ताव को फ्रांस और सऊदी अरब ने पेश किया। इसमें कहा गया है कि गाजा में संघर्ष खत्म करने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी हैं और एक न्यायपूर्ण, स्थायी समाधान केवल दो-राष्ट्र फार्मूले से ही संभव है। इस प्रस्ताव में अक्टूबर 2023 में हमास द्वारा इजरायल पर किए गए हमले की निंदा भी की गई, जिसमें 1200 लोगों की मौत हुई थी और 250 से अधिक लोग बंधक बनाए गए थे ।

SHABD, September 13, 2025

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

बांग्लादेश में शेख हसीना के बेटे साजिब वाजेद जाय के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

ढाका. बांग्लादेश के एक विशेष न्यायाधिकरण ने देश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के निर्वासित बेटे …