नई दिल्ली. भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में फ़िलिस्तीन मुद्दे के शांतिपूर्ण समाधान के कार्यान्वयन पर ‘न्यूयॉर्क घोषणा’ का समर्थन वाले प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया है। फ्रांस के इस प्रस्ताव के पक्ष में कल 142 देशों और विपक्ष में 10 देशों ने मतदान किया। वहीं 12 देशों ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया। विरोध में मतदान करने वाले देशों में अर्जेंटीना, हंगरी, इस्राइल और अमरीका शामिल हैं। भारत का यह रुख नया नहीं है। भारत ने हमेशा ही फ़िलिस्तीन को एक अलग देश के रूप में मान्यता दी है।
‘न्यूयॉर्क घोषणा’ नामक इस प्रस्ताव को फ्रांस और सऊदी अरब ने पेश किया। इसमें कहा गया है कि गाजा में संघर्ष खत्म करने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी हैं और एक न्यायपूर्ण, स्थायी समाधान केवल दो-राष्ट्र फार्मूले से ही संभव है। इस प्रस्ताव में अक्टूबर 2023 में हमास द्वारा इजरायल पर किए गए हमले की निंदा भी की गई, जिसमें 1200 लोगों की मौत हुई थी और 250 से अधिक लोग बंधक बनाए गए थे ।
SHABD, September 13, 2025
Matribhumisamachar


