रविवार, दिसंबर 28 2025 | 01:15:44 AM
Breaking News
Home / राज्य / दक्षिण-भारत / केरल स्थानीय निकाय मतगणना में शशि थरूर के गढ़ तिरुवनंतपुरम में एनडीए की जीत

केरल स्थानीय निकाय मतगणना में शशि थरूर के गढ़ तिरुवनंतपुरम में एनडीए की जीत

Follow us on:

तिरुवनंतपुरम. केरल के स्थानीय निकाय चुनावों की मतगणना जैसे-जैसे अंतिम दौर में पहुंच रही है, राज्य की राजनीति की तस्वीर साफ होती जा रही है. नतीजों ने यह साफ कर दिया है कि 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले सियासी जमीन खिसक चुकी है. राजधानी तिरुवनंतपुरम नगर निगम में BJP की अगुआई वाले NDA ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है, जबकि पलक्कड़ नगरपालिका में NDA ने सत्ता बरकरार रखी है.

वहीं दूसरी ओर वाम मोर्चे (LDF) को बड़ा झटका लगा है. 25 साल से कोल्लम नगर निगम पर काबिज LDF को सत्ता गंवानी पड़ी है. कांग्रेस के नेतृत्व वाला UDF इस बार शहरी इलाकों में मजबूत होकर उभरा है और उसने कोच्चि और त्रिशूर नगर निगम में जीत हासिल की है. इन नतीजों को सीधे तौर पर 2026 विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है.

कितने निकायों के लिए हुई मतगणना?

केरल में कुल 1199 स्थानीय निकायों के लिए दो चरणों में मतदान हुआ था. शनिवार सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हुई. पहले पोस्टल बैलेट गिने गए, इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के वोटों की गिनती की गई. यह पूरी प्रक्रिया राज्यभर के 244 काउंटिंग सेंटरों और 14 जिला कलेक्टरेट्स में हुई.

शहरी बनाम ग्रामीण राजनीति का साफ संकेत

शुरुआती और बाद के रुझानों ने एक दिलचस्प सियासी पैटर्न दिखाया है. ग्रामीण इलाकों में जहां LDF ने बढ़त बनाई, वहीं शहरी क्षेत्रों में कांग्रेस नीत UDF और BJP की मौजूदगी मजबूत होती दिखी. तिरुवनंतपुरम जैसे अहम शहरी केंद्र में BJP का उभरना खास माना जा रहा है, क्योंकि यह केरल की सियासत में पार्टी के लिए बड़ी उपलब्धि है.

कहां-कहां किसकी जीत, किसकी हार?

  • तिरुवनंतपुरम नगर निगम: BJP नीत NDA की ऐतिहासिक जीत
  • पलक्कड़ नगरपालिका: NDA ने सत्ता बरकरार रखी
  • कोल्लम नगर निगम: 25 साल बाद LDF को सत्ता से बाहर होना पड़ा
  • कोच्चि नगर निगम: कांग्रेस नीत UDF की जीत
  • त्रिशूर नगर निगम: UDF ने दर्ज की बड़ी जीत

कब होगा शपथ ग्रहण?

  1. 21 दिसंबर सुबह 10 बजे: नवनिर्वाचित पंचायत सदस्य और नगर पालिका पार्षद शपथ लेंगे
  2. 21 दिसंबर सुबह 11 बजे: नगर निगम पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह होगा

2026 विधानसभा चुनाव के लिए क्या संकेत?

इन नतीजों ने साफ कर दिया है कि केरल में मुकाबला अब दोतरफा नहीं रहा. BJP शहरी इलाकों में अपनी जड़ें मजबूत कर रही है, UDF वापसी के संकेत दे रहा है और LDF को आत्ममंथन की जरूरत पड़ सकती है. आने वाले महीनों में रणनीति, गठबंधन और नेतृत्व को लेकर सियासी सरगर्मी और तेज होने तय है.
साभार : न्यूज18

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

कर्नाटक में दुकानों, रेस्टोरेंट और होटलों पर अब कन्नड़ में नाम न लिखने पर लगेगा जुर्माना

बेंगलुरु. कर्नाटक में अपनी रीजनल भाषा को प्रोत्साहन करने के लिए आदेश जारी किया गया …