रविवार, दिसंबर 07 2025 | 08:58:12 PM
Breaking News
Home / राज्य / बिहार / भाजपा ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहली लिस्ट में 71 उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान

भाजपा ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहली लिस्ट में 71 उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान

Follow us on:

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने आखिर पत्ते खोल दिए हैं. मंगलवार को 71 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी गई है. इस लिस्ट में कई चौंकाने वाली बातें हैं. साथ ही बिहार में बीजेपी के फ्यूचर प्लान की झलक है. प्रशांत किशोर के ताबड़तोड़ आरोपों की परवाह न करते हुए डेप्युटी सीएम सम्राट चौधरी को तारापुर सीट से मैदान में उतारा गया है. लिस्ट की दूसरी सबसे चौंकाने वाली बात विधानसभा सभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव का टिकट कटना है. बीजेपी ने पहली लिस्ट में कुल में नौ विधायकों के टिकट काटे हैं. इसके अलावा कई बड़े नामों को रिपीट किया है. पार्टी ने दानापुर से रामकृपाल यादव को उतारा है. मंत्री नितिन नवीन को बांकीपुर से उतारा गया है. मंत्री मंगल पांडेय को सिवान से टिकट दिया गया है. संजय सरावगी को दरभंगा से उतारा गया है. नीरज कुमार बबलू को छातापुर से टिकट दिया गया है. पूर्व डेप्युटी सीएम रेणु देवी को बेतिया सीट से कैंडिडेट बनाया गया है.

  • सम्राट चौधरी को तारापुर से टिकट मिला 
  • सिवान से मंगल पांडेय को मिला टिकट 
  • बांकीपुर से मंत्री नितिन नवीन को मिला टिकट 
  • दीघा से संजीव चौरसिया को मिला टिकट 
  • दरभंगा से संजय सरावगी को मिला टिकट 
  • जमुई से श्रेयसी सिंह को मिला टिकट
  • कुमरहार से कटा अरुण सिंह का टिकट 

पार्टी ने दानापुर से रामकृपाल यादव को उतारा है. पार्टी ने अपने सभी बड़े नेताओं को टिकट दिया है. मंत्री नितिन नबीन को बांकीपुर से उतारा गया है. मंत्री मंगल पांडेय को सिवान से टिकट दिया गया है. संजय सरावगी को दरभंगा से उतारा गया है. नीरज कुमार बबलू को छातापुर से टिकट दिया गया है. पूर्व डेप्युटी सीएम रेणु देवी को बेतिया सीट से कैंडिडेट बनाया गया है. एक और पूर्व डेप्युटी सीएम तारकिशोर प्रसाद को कटिहार से टिकट दिया गया है.

जातिगत समीकरणों का ध्यान

ब्राह्मण, क्षत्रिय, भूमिहार और कायस्थ के कोर वोट बैंक का ध्यान में रखते हुए बीजेपी ने इन्हें लगभग 27-30% सीटों पर उम्मीदवार नाया है. पटना, बक्सर और मुजफ्फरपुर  जैसे जिलों में भूमिहारों को तवज्जो मिली है.सारण, आरा, भोजपुर, कैमूर में ज्यादा क्षत्रिय प्रत्याशी हैं. ब्राह्मण और कायस्थों को शहरी क्षेत्रों में टिकट मिले हैं. लेकिन सबसे ज्यादा 40 फीसदी उम्‍मीदवार ओबीसी समुदाय से हैं. इनमें यादव कम लेकिन कुर्मी, कोइरी, बनिया, तेली, नोनिया, और कुशवाहा को प्राथमिकता मिली है.नीतीश की कुर्मी बिरादरी से 8-9 प्रत्याशी, कोइरी  यानी कुशवाहा से 10 जबकि तेली और नोनिया जैसी पिछड़ी जाति को भी 4-5 टिकट मिले हैं.

साभार : एनडीटीवी  

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी कॉल कर सकते हैं:

https://books.google.co.in/books?id=8-6KEQAAQBAJ

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

बिहार विधानसभा चुनाव में हार पर कांग्रेस की समीक्षा बैठक में गोली मारने तक की दी गई धमकी

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है. 61 …