सोमवार, दिसंबर 08 2025 | 05:18:06 PM
Breaking News
Home / राज्य / बिहार / जीतनराम मांझी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जारी की 6 उम्मीदवारों की लिस्ट

जीतनराम मांझी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जारी की 6 उम्मीदवारों की लिस्ट

Follow us on:

पटना. बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीख सामने आ चुकी है। इसके बाद राजनीतिक दल भी चुनाव मैदान में कूद चुके हैं और विभिन्न सीटों पर अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर रहे हैं। इस बीच मंगलवार को हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के प्रमुख जीतनराम मांझी ने बिहार की 6 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। आपको बता दें कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा NDA गठबंधन का हिस्सा है और सीट शेयरिंग में इसके हिस्से में 6 सीटें आई हैं।

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के उम्मीदवार

निर्वाचन क्षेत्र का नाम उम्मीदवार का नाम
इमामगंज (अ.जा.) दीपा कुमारी
टिकारी अनिल कुमार
बाराचट्टी (अ.जा) ज्योति देवी
अतरी रोमित कुमार
सिकंदरा (अ.जा.) प्रफुल्ल कुमार मांझी
कुटुम्बा (अ.जा.) ललन राम

NDA सीट शेयरिंग का फॉर्मूला

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए एनडीए के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे पर सहमति बन गई है। राज्य की 243 सीटों में से नीतीश कुमार की जेडी(यू) और भाजपा 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) 29 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं, जीतन राम मांझी की अगुवाई वाली हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा 6-6 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी।

सीट शेयरिंग पर क्या बोले मांझी?

जीतनराम मांझी की पार्टी को NDA सीट शेयरिंग में उम्मीद से काफी कम सीटें मिली हैं। इस पर मांझी ने कहा- “माना की हमें कम सीटें मिली हैं,हमारे कार्यकर्ताओं का मनोबल कमजोर हुआ है, कार्यकर्ताओं में घोर असंतोष व्याप्त है जिसकी क्षतिपूर्ति भविष्य में होगी इसका आश्वासन ही मैं कार्यकर्ताओं को दे पा रहा हूं। पर इसका मतलब यह नहीं कि बिहार को जंगलराज की ओर धकेल दें। बिहार के अवाम की रातों की नींद और दिन का चैन को खत्म कर दें। बिहार के लिए, बिहारियत के लिए, बिहारियों के मान-सम्मान के लिए HAM सब तैयार हैं। जीतेगा NDA, बना रहेगा बिहार का सम्मान “जय मोदी, तय नीतीश”।

साभार : इंडिया टीवी  

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी कॉल कर सकते हैं:

https://books.google.co.in/books?id=8-6KEQAAQBAJ

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

बिहार विधानसभा चुनाव में हार पर कांग्रेस की समीक्षा बैठक में गोली मारने तक की दी गई धमकी

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है. 61 …