बुधवार, दिसंबर 24 2025 | 05:35:47 AM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तरप्रदेश / वीणावादिनी बालिका इण्टर कॉलेज तेरईफाटक ललितपुर में स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया गया

वीणावादिनी बालिका इण्टर कॉलेज तेरईफाटक ललितपुर में स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया गया

Follow us on:

कानपुर. हमारे देश के गौरव शाली इतिहास में स्वतंत्रता सेनानियों एवं वीरांगनाओं की याद दिलाने बाला स्वतंत्रता दिवस समारोह वीणावादिनी बालिका इण्टर कॉलेज तेरईफाटक में परम्परागत रूप से मनाया गया। जिसमे उपस्थित मुख्य अतिथि महोदय इन्जी हाकिम सिंह, प्रबन्धक, वीणावादिनी बालिका इण्टर कॉलेज , विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार तिवारी, शकुन्तला देवी, डा. रवी कान्त नायक, रमा तिवारी, उपप्रधानाचार्या ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया तथा समस्त विद्यार्थियों ने राष्ट्र गान गया। तत्पश्चात छात्रों के‌ द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया जो ग्राम तेर ईफाटक में भ्रमण करते हुए वापस विद्यालय पहुंची। कार्यक्रम का शुभारंम्भ अतिथियों ने मां सरस्वती एवं महापुरुषों के समक्ष दीपप्रज्वलन एवं पुष्पार्चन कर प्रारंभ किया। अतिथियों के सम्मान में छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया एवं विद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम (नाटक,गीत,भाषण ,कैसेट नृत्य) ओज पूर्ण तरीके से प्रस्तुत किये गए। कार्यक्रम में विद्यालय में हाईस्कूल /इण्टर मीडिएट बोर्ड परीक्षा 2025 में स्थान बनाने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित करके सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे महेंद्र सिंह परिहार, अर्चना राजा, रिषभ कौशिक, राजा जी, रामजीवन, श्रेया तिवारी, सुभद्रा परिहार, सृष्टि तिवारी समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आचार्य कन्नूलाल अहिरवार, साहिल जैन, प्रगति पाण्डेय द्वारा किया गया। अंत मे विद्यालय के प्रधानाचार्य ज्ञानेंद्र कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया।

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद वामपंथियों ने भारतीय इतिहास को विकृत किया – स्वांत रंजन जी

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आरएसएस संघ शताब्दी वर्ष